Thursday, March 23, 2023
The Funtoosh
Homeबॉलीवुडसनी लियोनी ने मुंबई में खरीदा सपनों का घर, कीमत जानकर शॉक्ड...

सनी लियोनी ने मुंबई में खरीदा सपनों का घर, कीमत जानकर शॉक्ड रह जाएंगे आप


नई दिल्ली: सनी लियोनी (Sunny Leone) और उनके पति डेनियल वीबर (Daniel Weber) ने पिछले ही साल नया घर लिया है. सनी लियोनी ने कहा, ‘हम अपने बच्चों को एक प्रॉपर बेस देना चाहते थे.’ बॉलीवुड में एक दशक पूरा कर चुकीं सनी लियोनी लंबे समय से किराए के घर में रह रही थीं. सनी लियोनी ने मुंबई में तीन बेडरुम का लैविश पेंटहाउस लिया है जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

सनी लियोनी इन दिनों साउथ के कुछ प्रोजेक्ट्स में लगातार व्यस्त हैं. उन्होंने मुंबई के घर लेने के फैसले पर कहा, ‘यहां घर लेने का हमारा फैसला इमोशनल था. भारत हमारा प्राइमरी घर है जहां हम सबसे अधिक समय बिताते हैं. हमारे तीन बच्चे हैं और हमें लगा कि हम सिर्फ एक अपार्टमेंट से दूसरे अपार्टमेंट में शिफ्ट होकर उन्हें प्रॉपर बेस नहीं दे रहे हैं. हम अपने बच्चों को ऐसा स्पेस देना चाहते थे कि वो इससे प्यार करें. अगर आप हमारे घर में आएंगे तो देखेंगे कि यह अमेरिकन स्टाइल में बना हुआ है.’

नए घर में बच्चे कर रहे इंज्वॉय
सनी ने आगे कहा, ‘अब समय भी आ गया था कि हम चीजों को परमानेंट बनाएं. मेरे बच्चे भी इस समय को और नए घर में भरपुर इंज्वॉय कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने बाइक्स राइड करने के लिए और गार्डन में खेलने के लिए काफी जगह मिल रहा है. स्वीमिंग पूल समेत कई और एमिनिटीज भी हैं जिस पर काम किया जा रहा है. यह एक फुल सर्विस अपार्टमेंट है. इसमें मुझे अपने बच्चों के बारे में चिंतित होने की कोई जरुरत नहीं है.’

शानदार रहा अब तक का सफर
आपको बता दें कि सनी लियोनी पिछले 10 सालों से भारत में ही काम कर रही हैं. उन्होंने इस पर कहा, ‘यह सफर मेरा पूरी तरह से अनप्लान्ड रहा है. मैं जब बिग बॉस हाउस में रही थी और आज मुंबई में घर खरीदने तक का सफर बहुत ही शानदार रहा है. हम और डेनियल अक्सर ये बातें करते हैं कि हम वो सब कर रहे हैं जो हमें नहीं करना था. मुझे कभी नहीं लगा था कि हम मुंबई में घर खरीदेंगे. मैंने एक बच्ची को एडॉप्ट किया और दो जुड़वा बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं.’

हर सपने को पूरा करना चाहती हूं
सनी लियोनी ने ये भी कहा, ‘मैं फिल्मों में काम कर रही हूं. मेरा मेकअप लाइन और क्लॉदिंग लाइन है. एक ऑफिस है जिसमें कई अच्छे लोग काम करते हैं. मैं अब सिर्फ अच्छी चीजों पर फोकस कर रही हूं. मैं अपने हर सपने को सच करने की कोशिश कर रही हूं.’

Tags: Bollywood actress, Sunny Leone



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments