सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) के साथ एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों बास्केटबॉल खेलते हुए देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर सनी-डेनियल का ये वीडियो आते ही लोगों को शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी वाली आइकॉनिक फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का एक सीन याद आ गया. यूजर्स, सनी-डेनियल के वीडियो को देखकर खूब खुश हो रहे हैं.
सनी लियोनी (Sunny Leone) का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है, जो अपने प्रोफेशनल लाइफ में बिजी रहते हुए भी वह अपनी पर्सनल लाइफ को दिल खोलकर एंजॉय करती हैं. वह आए दिन अपने पति और बच्चों को संग कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं.
अपने ग्लैमर से सभी का दिल जीतने वाली सनी एक बार फिर से चर्चा में हैं. सनी लियोनी इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ”अपने बेस्ट फ्रेंड्स को टैग करें. ”
रेडी साड़ी में दिखीं सनी लियोन
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी और डेनियल दोनों बास्केटबॉल खेलते दिख रहे हैं. वीडियो में सनी रेड साड़ी में बलां की खूबसूरत दिख रही हैं और उनके पति डेनियल ब्लैक शॉर्ट्स और टी-शर्ट में हैंसम लग रहे हैं. वीडियो के बैक ग्राउंड में ‘कुछ कुछ होता है’ का आइकॉनिक गाना ‘लड़का है दीवाना’ बज रहा है. इस दौरान सनी और डेनियल बॉल के लिए ठीक वैसे ही लड़ रहे जैसे गाने में शाहरुख-कजोल को लड़ते हुए देखा गया था.
सनी की आने वाली फिल्म
अब सनी के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो, एक्ट्रेल इन दिनों लगातार गानों और फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. अभी हाल ही में सनी लियोनी के कई गाने रिलीज हुए हैं. गानों की शूटिंग के साथ साथ सनी ‘वेब सीरीज अनामिका’ की भी शूटिंग कर रही हैं. रिपोर्ट की मानें तो, इस सीरीज में सनी लियोनी एक दमदार रॉ एजेंट की भूमिका में देखी जाएंगी. शो में सनी का ग्लैमरस अवतार नहीं बल्कि एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Sunny Leone, Sunny leone video