IPL 2022, 12th Match SRH vs LSG Live Score and Updates: केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने आईपीएल के 15वें एडिशन के ग्यारहवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया. सुपरजायंट्स की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है. जबकि हैदराबाद की 2 मैचों में यह दूसरी हार है. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
इस जीत से लखनऊ सुपर जायंट्स के 4 अंक हो गए हैं और 10 टीमों की अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम सबसे निचले पायदान यानी दसवें नंबर पर विराजमान है.
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग XI)
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे इविन लुईस, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंडया, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग XI)
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल-2022 का 12वां मुकाबला कब खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 12वां मैच सोमवार 4 अप्रैल को खेला जाएगा.
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को भी फॉलो कर सकते हैं.