Friday, June 9, 2023
The Funtoosh
Homeटेक्नोलॉजीएक हफ्ते में दूसरी बार सस्ता हुआ OnePlus का 65W फास्ट चार्जिंग...

एक हफ्ते में दूसरी बार सस्ता हुआ OnePlus का 65W फास्ट चार्जिंग वाला शानदार फोन, मिलेगी 12GB RAM


OnePlus 10 सीरीज के लॉन्च के साथ, OnePlus 9 सीरीज की कीमत कम हो गई है. OnePlus 9 Pro को पिछले साल कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया गया था. भारत में OnePlus 10 Pro 5G की घोषणा के तुरंत बाद, OnePlus 9 Pro 5G की कीमत में कटौती कर दी गई. एक हफ्ते में ये दूसरी बार है जब फोन की कीमत में कटौती की गई है. OnePlus 10 Pro 5G क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ आता है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस है. भारत में वनप्लस 10 प्रो की कीमत 66,999 रुपये से शुरू होती है.

OnePlus 9 Pro 5G दो वेरिएंट में आता है, जिसमें 8GB+128GB और 12GB+256G शामिल हैं. 8GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 12GB की कीमत 64,999 रुपये थी. 5800 रुपये की कीमत में कटौती के बाद, वनप्लस 9 प्रो के 8 जीबी वेरिएंट की कीमत 54,199 रुपये है जबकि 12 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 59,199 रुपये है.

OnePlus 9 Pro 5G की नई कीमत अब OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट और साथ ही Amazon पर दिखाई दे रही है. OnePlus 9 Pro 5G को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें एस्ट्रल ब्लैक, आर्कटिक स्काई और विंटर मिस्ट शामिल हैं.

OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1440×3216 पिक्सल का है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. बता दें कि डिस्प्ले को LTPO टेक्नोलॉजी के साथ पेयर किया गया है जो स्मार्ट 120Hz फीचर को ऐनेबल करती है.

मिलेगी 65W फास्ट चार्जिंग…
कैमरे के तौर पर वनप्लस 9 प्रो के रियर पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है, साथ में 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 सेकेंडरी कैमरा सेंसर है जो अल्ट्रा-वाइड फ्रीफॉर्म लेंस के साथ आता है. OnePus 9 Pro 5G में 4500mAh की बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Tags: Oneplus, Tech news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments