Friday, June 9, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओइस पेनी स्टॉक ने दो साल में 1 लाख को बना दिया...

इस पेनी स्टॉक ने दो साल में 1 लाख को बना दिया 7.5 लाख, आपने भी निवेश कर रखा है क्या


नई दिल्ली. पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 190 कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.  इनके मल्टीबैगर (Multibagger) रिटर्न की वजह से एक वर्ष में ही निवेशकों का निवेश दोगुना हो गया है. इन मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में कुछ पेनी स्टॉक (Penny Stock) भी हैं. इन्हीं पेनी स्टॉक में शामिल है मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक विकास इकोटेक.

विकास इकोटेक (Vikas Ecotech) का शेयर रॉकेट की तेजी से भाग रहा है. एक साल में लगभग 275 प्रतिशत रिटर्न दिया है. जबकि दो साल में इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल करते हुए 650 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. दो साल में इस शेयर का भाव 69 पैसे से बढ़कर 5.30 रुपये पर पहुंच गया है.

69 पैसे से 5.30 रुपये पर पहुंचा भाव
विकास इकोटेक के शेयर का भाव एनएसई पर 9 अप्रैल, 2020 को 69 पैसे था. अब यह 5.30 रुपये पर पहुंच गया है. यानी इस अवधि में इसमें 7.5 गुना की तेज वृद्धि दर्ज की गई है. यानी अगर दो साल पहले किसी निवेशक ने इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में यह 7.5 लाख रुपये पर पहुंच गया होता. इसी तरह, एक साल पहले 1 लाख निवेश करने वाले निवेशक का धन 3.75 लाख रुपये पर पहुंच गया होता क्योंकि इस अवधि में इसके भाव में करीब 275 फीसदी की तेजी आई है. एक साल में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 1.41 रुपये से 5.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- विदेशी निवेशकों के भरोसे नहीं रहे घरेलू शेयर बाजार, झटकों से उबारने में खेवनहार बने खुदरा निवेशक

छह महीने पहले भी करते निवेश तो होते मालामाल
छह महीने पहले भी किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज वह 2.85 लाख रुपये हो गया होता. छह महीने में इसमें 185 फीसदी की तेजी आई है. 6 महीने पहले इस पेनी स्टॉक का भाव 1.86 रुपये था. जबकि 2022 की शुरुआत में इसमें 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो आज वह 1.75 लाख रुपये हो गया होता. 2022 में इसने 75 प्रतिशत रिटर्न दिया है. इस दौरान यह पेनी स्टॉक 3 रुपये से 5.30 रुपये पर आ गया है.

ये भी पढ़ें- एलन मस्क ने Twitter में खरीदी 9.2% हिस्सेदारी, ट्विटर के शेयरों में 28% तक की उछाल

इस पेनी स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 6.90 रुपये है, वहीं इस अवधि का न्यूनतम स्तर 1 रुपये प्रति शेयर है.

Tags: Multibagger stock, Multibagger stock 2021, NSE, Stock return



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments