नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से झांसी डिविजन के अंतर्गत बनमोर स्टेशन पर नॉन इन्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने ब्लॉक लेने का फैसला किया है. इसकी वजह से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच चलने वाली ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभावित रहेगी. खासकर उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस को आंशिक रूप से आगरा कैन्ट-खजुराहो के बीच कैंसिल रखने का निर्णय लिया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक झांसी डिविजन के अंतर्गत बनमोर स्टेशन पर नॉन इन्टरलॉकिग कार्य की वजह से उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस के रूट संचालन पर कुछ बदलाव किया गया है. इस दौरान इस ट्रेन को आगरा कैन्ट-खजुराहो के बीच कैंसिल किया जा रहा है जोकि निम्नानुसार संचालित होगी:-
1. ट्रेन संख्या, 19666, उदयपुरसिटी-खजुराहो एक्सप्रेस जो दिनांक 07.04.22 को उदयपुरसिटी से रवाना हागी, वह आगरा कैंट तक ही संचालित होगी अर्थात आगरा कैंट से खजुराहो के मध्य रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या, 19665, खजुराहो-उदयपुरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 08.04.22 को आगरा कैन्ट से उदयपुरसिटी के लिए संचालित की जायेगी, अर्थात खजुराहो-आगरा कैंट के मध्य रद्द रहेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Railway News, Trains