नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे (Indian Railways) समय-समय पर जहां स्पेशल ट्रेनों का संचालन करती आ रही है. वहीं, मौजूदा ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अस्थाई कोच की भी लगातार बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया जा रहा है.
इस दिशा में फैसला लेते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच संचालित हो रही दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में अस्थाई कोच जोड़ने का निर्णय लिया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 18213/18214, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग रेलसेवा में दुर्ग से दिनांक 10.04.22, 17.04.22 एवं 24.04.22 को तथा अजमेर से दिनांक 11.04.22, 18.04.22 एवं 25.04.22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है. इस ट्रेन में अतिरिक्त अस्थाई कोच की बढ़ोत्तरी से मध्य प्रदेश के यात्रियों को भी खास फायदा होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Railway News, Trains