Friday, June 9, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओShare Market Closing: सेंसेक्स 1335 अंक उछला, 18000 के पार बंद हुआ...

Share Market Closing: सेंसेक्स 1335 अंक उछला, 18000 के पार बंद हुआ निफ्टी


नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 839 अंक की तेजी के साथ 60,116 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) के निफ्टी ने 224 अंक उछलकर 17,895 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1335.05 अंक यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 60,611.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 382.95 अंक यानी 2.17 फीसदी की तेजी के साथ 18053.40 के स्तर पर बंद हुआ.

शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
इससे पहले शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 708.18 अंक यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 59,276.69 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी 205.70 अंक यानी 1.18 फीसदी की मजबूती के साथ 17,670.45 के स्तर पर बंद हुआ है.

एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में विलय होगा
गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में विलय होगा. एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि विलय की योजना आरबीआई और सेबी सहित विभिन्न नियामक मंजूरियों के अधीन है. विलय योजना के अनुसार सौदा पूरा होने पर एचडीएफसी बैंक का 100 फीसदी हिस्सा सार्वजनिक शेयरधारकों के पास होगा, और एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक का 41 फीसदी हिस्सा होगा.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments