मुंबईः करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का हाल ही में कार एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उन्हें एक रात के लिए हॉस्पिटल में एडमिट (Malaika Arora Accident) कराया गया था. जहां मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) ने भी उनसे मुलाकात की. अब एक्ट्रेस ठीक होने के बाद सोमवार को अपने घर पहुंचीं, जहां उनकी बेस्ट फ्रेंड यानी करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी उनसे मिलने पहुंच गईं. इस दौरान एक हादसा होते-होते रह गया.
दरअसल, सोमवार को जब करीना कपूर खान मलाइका से मिलने उनके घर पहुंचीं, जहां ढेरों पैपराजी भी मौजूद थे. इस दौरान करीना कपूर खान की कार से एक पैपराजी को चोट लग गई, ये देखकर बेबो गुस्से में आ गईं और ड्राइवर पर चिल्लाने लगीं. वह चीखते हुए अपने ड्राइवर से कहती हैं- ‘कार पीछे कर यार.’
घटना उस वक्त की है जब करीना, मलाइका के घर से वापस जा रही थीं. इसी दौरान उनकी कार से एक पैपराजी के पैर में चोट लग गई. फेमस सेलिब्रिटी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि पैपराजी होने का एक साइड ये भी है कि सेलेब्स या किसी घटना को कैप्चर करने में उन्हें भी जोखिम होता है.
वीडियो में कैमरामैन दर्द से चिल्लाता है- ‘मेरा पैर, मेरा पैर.’ ऐसे में लोगों का ध्यान गया कि उसे चोट लग गई. ये देखते ही करीना भी नाराज हो जाती हैं और ड्राइवर को चिल्लाती हैं- ‘संभालो यार…पीछे जाओ… ऐसे भागा मत करो. भाग क्यों रहे हो?’ करीना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्दी ही करीना कपूर खान आमिर खान (Aamir Khan) के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की भी एक फिल्म में दिखाई देंगी. जिसमें करीना के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी दिखाई देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |