नई दिल्ली: ‘माय ब्रदर निखिल’ (My Brother Nikhil) और ‘झंकार बीट्स’ (Jhankar Beats) जैसी फिल्मों में नजर आ चुके संजय सूरी (Sanjay Suri) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्हें आज भी लोग भूले नहीं हैं. संजय सूरी एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं और लोग उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं. संजय सूरी अक्सर वेब सीरिज और फिल्मों में नजर आते रहते हैं. लेकिन, असल जिंदगी में अब वो पहले से काफी अलग दिखते हैं. 50 वर्षीय संजय सूरी अपना 51वां जन्मदिन 6 अप्रैल को मनाएंगे.
कहना गलत नहीं होगा कि संजय सूरी बढ़ती उम्र के साथ और भी फिट और हैंडसम लगने लगे हैं. शायद आप एक नजर में उन्हें पहचान भी नहीं पाएं. संजय सूरी के फैंस रियल लाइफ में उनके सॉल्ट एंड पेपर लुक को पसंद करते हैं. संजय सूरी पहले से और भी अधिक फिट भी नजर आने लगे हैं. इंस्टाग्राम पर संजय सूरी अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. संजय सूरी एक क्रिएटिव प्रोड्यूसर और एक्टर माने जाते हैं. अगर वो स्पेशल अपीयरेंस भी फिल्मों में करते हैं तो उसे लोग पसंद करते हैं.
संजय सूरी अब पहले से काफी अलग दिखते हैं. (फोटो साभार:sanjaysuri/instagram)
संजय सूरी पिछले कई सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं औरनिजी जिंदगी की बात करें तो संजय सूरी ने अंबिका सूरी से 2001 में शादी रचाई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. संजय सूरी को ट्रैवलिंग का शौक है और वो इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.

संजय सूरी के फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आता है. (फोटो साभार: sanjaysuri/instagram)
संजय सूरी के बारे में आपको बता दें कि उन्होंने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और वो 90 के दशक में टॉप मॉडल्स में शुमार थे. संजय सूरी ने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत ‘प्यार में कभी-कभी’ से की थी. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट रिंकी खन्ना थीं. संजय सूरी की एक्टिंग की इस फिल्म में काफी तारीफ हुई थी. इसके बाद वह ‘दमन’, ‘फिलहाल’, ‘दिल विल प्यार व्यार’ जैसी फिल्मों में काम किया
संजय सूरी कई वेब सीरिज और फिल्मों में लगातार नजर आते रहे हैं. पिछले दिनों उनकी फिल्म ‘माय ब्रदर निखिल के 17 साल पूरे किए थे. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था. संजय सूरी खुद को इंडिपेंडेंट फिल्म मेकर कहते हैं. संजय सूरी हमेशा लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. 2010 में उनकी फिल्म ‘आई एम’ और 2016 में आई फिल्म चौरंगा की भी तारीफ हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |