नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के 12वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से शिकस्त दी थी. इस मैच में लखनऊ की जीत के हीरो आवेश खान और दीपक हुडा रहे थे. आवेश ने मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं हुडा ने 33 गेंद में 51 रन की पारी खेली थी. आवेश ने यह प्रदर्शन अपनी मां को समर्पित किया. आईपीएल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में लखनऊ टीम के अपने साथी खिलाड़ी दीपक हुडा के साथ बातचीत में आवेश ने कहा कि मेरी मां अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन वहां से भी मेरा हौसला बढ़ा रही हैं. इसलिए मैं अपने इस प्रदर्शन को मां के नाम समर्पित करता हूं. आवेश के अलावा दीपक हुडा भी इस आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Avesh khan, Deepak Hooda, IPL 2022, Lucknow Super Giants