नई दिल्ली. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन वनडे सीरीज जीतकर उसने इस हार का हिसाब चुकता कर लिया. पाकिस्तान की वनडे सीरीज जीत के हीरो रहे थे कप्तान बाबर आजम (Babar Azam). उन्होंने सीरीज के तीन मुकाबलों में 138 की औसत से 276 रन ठोके थे. बाबर ने इस सीरीज के दूसरे और तीसरे दोनों ही वनडे में शतक ठोका था और यह दोनों ही मैच पाकिस्तान ने जीते और वो प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. इसके अलावा भी पाकिस्तानी कप्तान को इस प्रदर्शन का एक खास इनाम मिला है. उन्हें एक चमचमाती कार मिली है. इस कार की डिलीवरी एक दिन पहले ही उनके घर पर हुई.
बाबर आजम के भाई सफीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस कार की तस्वीर शेयर की है. पाकिस्तान की करेंसी में इस कार की कीमत करीब 75 लाख रुपए है. हालांकि, जैसे ही बाबर को इनाम के तौर पर यह कार मिली, वैसे ही टीम के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने मजाकिया अंदाज में इस कार को चोरी करने की धमकी दे डाली. दरअसल, इमाम-उल-हक ने एक ट्वीट किया, वैसे वो कार की चाबी छुपाकर रखना, कहीं मेरे से गायब न हो जाए.
यह भी पढ़ें:
RR vs RCB Playing XI: RCB विनिंग कॉम्बिनेशन से नहीं करेगी छेड़छाड़, राजस्थान में हो सकता है एक बदलाव
बाबर आजम हर चौथे वनडे में लगा रहे शतक, औसत 91 का, दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज
बता दें कि बाबर के साथ इमाम-उल-हक ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था. वो सीरीज के टॉप स्कोरर रहे थे. इमाम ने 3 मैच में 150 की औसत से 298 रन बनाए थे. उन्होंने भी 2 शतक और एक अर्धशतक ठोका था. अब दोनों देशों के बीच मंगलवार को इकलौता टी20 खेला जाएगा. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा खत्म हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी. इस सीरीज के पहले दो मुकाबले ड्रॉ रहे थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिय़ा ने तीसरा और आखिरी टेस्ट जीतकर 24 साल बाद पाकिस्तान में सीरीज जीतने का कारनामा किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, Pakistan, Pakistan vs australia