नई दिल्ली. देश का व्यापार घाटा यानी ट्रेड डेफिसिट (Trade Deficit) वित्त वर्ष 2021-22 में 87.5 फीसदी बढ़कर 192.41 अरब डॉलर रहा. इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 102.63 अरब डॉलर था. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी मिली.
417.81 अरब डॉलर रहा निर्यात
पिछले वित्त वर्ष में निर्यात रिकॉर्ड 417.81 अरब डॉलर रहा जबकि आयात भी बढ़कर 610.41 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे व्यापार घाटा 192.41 अरब डॉलर रहा. गौरतलब है कि जब कोई देश निर्यात की तुलना में आयात अधिक करता है तो उसे व्यापार घाटा या ट्रेड डेफिसिट कहते हैं.
ये भी पढ़ें- हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम में कमी की उम्मीदों पर मोदी सरकार ने फेरा पानी, GST की दर नहीं घटेगी
वित्त वर्ष 2021-22 में 610.22 अरब डॉलर रहा आयात
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘भारत का वस्तुओं का आयात 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में 54.71 फीसदी बढ़कर 610.22 अरब डॉलर रहा. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में यह 394.44 अरब डॉलर था. वहीं 2019-20 के 474.71 अरब डॉलर के मुकाबले यह 28.55 फीसदी अधिक है.’’
पहली बार देश का एक महीने में निर्यात का आंकड़ा 40 अरब डॉलर के पार
इस साल मार्च महीने में व्यापार घाटा 18.69 अरब डॉलर रहा. पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में यह 192.41 अरब डॉलर था. पहली बार, देश का एक महीने में निर्यात का आंकड़ा 40 अरब डॉलर के ऊपर यानी 40.38 अरब डॉलर रहा है. यह एक महीने पहले फरवरी के 35.26 अरब डॉलर के मुकाबले 14.53 फीसदी ज्यादा है. यह मार्च, 2020 के 21.49 अरब डॉलर के मुकाबले 87.89 फीसदी ज्यादा है.
पिछले महीने आयात 59.07 अरब डॉलर रहा
मंत्रालय के अनुसार, देश का वस्तुओं का आयात पिछले महीने 59.07 अरब डॉलर रहा, जो मार्च, 2021 के 48.90 अरब डॉलर से 20.79 फीसदी अधिक है. वहीं मार्च, 2020 के 31.47 अरब डॉलर के मुकाबले यह 87.68 फीसदी ज्यादा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Export, Import-Export