Friday, June 9, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओIRCTC Tour Package : कम पैसे में हिमालय की हरी-भरी वादियों का...

IRCTC Tour Package : कम पैसे में हिमालय की हरी-भरी वादियों का उठाएं लुत्फ, आईआरसीटीसी लाया शानदार पैकेज


नई दिल्ली. महामारी की तीसरी लहर का असर कम होने के साथ ही पर्यटन उद्योग में एक बार फिर सुधार दिखने लगा है. लोग भी अब घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं. अगर आप भी सिक्किम और नॉर्थ बंगाल के पर्वतों, घाटियों और हरी-भरी वादियों का आनंद उठाना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) आपके लिए खास हिमालयन गोल्डन ट्रायंगल टूर पैकेज (Himalayan Golden Triangle Tour) लेकर आ रहा है.

इसकी मदद से आप गर्मियों में कम पैसे में नॉर्थ ईस्ट की वादियों की सैर कर सकते हैं. यह पैकेज छह दिन और पांच रात का होगा. हिमालयन ट्रायंगल टूर का कोड EHH11  है. शुरुआती पैकेज 25,005 रुपये का है.

ये भी पढ़ें- Business Ideas: महज 5 हजार रुपये निवेश करके शुरू करें कुल्‍हड़ का बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

पैकेज की खास बातें
-आईआरसीटीसी के हिमालयन ट्रायंगल टूर पैकेज के जरिये आप सिक्किम और नॉर्थ बंगाल के मशहूर जगहों की सैर कर सकते हैं.
-छह दिन और पांच रात के इस पैकेज में गंगटोक, कलिमपॉन्ग और जलपाईगुड़ी में ठहरने की व्यवस्था होगी.
-इसमें कैब, होटल और भोजन-जलपान की भी व्यवस्था होगी.
-इस खास टूर की शुरुआत 9 अप्रैल 2022 से होगी.

ये भी पढ़ें- किसानों को मिलेगी राहत! उर्वरकों पर जारी रहेगी सब्सिडी

जानें कहां से होगी टूर की शुरुआत
पहला दिन-
यात्रा की शुरुआत एनजेपी रेलवे स्टेशन/आईएक्सबी एयरपोर्ट से होगी. पहले दिन दार्जिलिंग पहुंचने के बाद आप होटल में आराम कर सकते हैं.

दूसरा दिन- यात्रा की शुरुआत सुबह 4.00 बजे होगी. यहां से आप टाइगर हिल पहुंचेंगे, जहां 28208 फिट की ऊंचाई से सूर्योदय का नजारा देखेंगे. यहां से घूम मॉनेस्ट्री, बटासिया लूप जाएंगे. यहां से नाश्ता करने के बाद आप हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, पीएन जियोलॉजिकल पार्क तेनजिंग रॉक, टी गार्डन सहित कई अन्य जगहों में घूम सकेंगे. शाम को शपिंग का मजा ले सकते हैं.

तीसरा दिन- नाश्ते के बाद आपको कलिमपॉन्ग ले जाया जाएगा. यहां होटल में लंच के बाद कलिमपॉन्ग स्थित मंगल धाम, देवलो हिल, डॉ. ग्राहम होम, डर्बिन धारा हिल्स और फ्लावर नर्सरी देख सकते हैं.

चौथा दिन- नाश्ता करने के बाद गंगटोक के लिए यात्रा की शुरुआत होगी. यहां पहुंचने के बाद आपके लिए होटल में लंच की व्यवस्था होगी. इसके बाद आपको रूमटेक मॉन्टेसरी, इंस्टीट्यूट ऑफ तिबतेलॉजी, ड्रू-डुल कोर्टेन आदि घूमने का मौका मिलेगा.

पांचवा दिन- इस दिन आप 12400 फिट की ऊंचाई पर स्थित सोमगो लेक देख सकेंगे. गंगटोक सिटी से 52 किलोमीटर दूर बाबा हरभजन सिंह मेमोरियल का नजारा ले सकते हैं. इसके बाद रात में गंगटोक घूम सकते हैं.

छठा दिन- इस दिन सुबह के नाश्ते के बाद आपको पैकिंग करने का समय मिलेगा. पैकिंग के बाद आप एनजेपी रेलवे स्टेशन/आईएक्सबी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से आपकी वापसी की यात्रा शुरू होगी.

Tags: Irctc, North East, Tourism, Tourism business



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments