Sunday, March 26, 2023
The Funtoosh
Homeटेक्नोलॉजी80W SuperVOOC चार्जिंग वाले OnePlus 10 Pro को पहली बार ऑफर के...

80W SuperVOOC चार्जिंग वाले OnePlus 10 Pro को पहली बार ऑफर के साथ खरीदें, Buds Pro भी सेल में…


OnePlus 10 Pro को आज पहली बार भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इस फ्लैगशिप फोन को पिछले हफ्ते 31 मार्च को लॉन्च किया गया था, और इसमें 6.7 इंच QHD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है, जो कि 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है. OnePlus 10 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है, जो कि इसके 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत है. वहीं इसके 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 71,999 रुपये है. वनप्लस का ये फ्लैगशिप फोन Emerald फॉरेस्ट और Volcanic ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है. सेल 12pm OnePlus स्टोर और अमेज़न पर शुरू होगी.

इसके अलावा OnePlus Bullets Wireless Z2 भी सेल में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी कीमत 1,999 रुपये और OnePlus Buds Pro रेडिएंट सिल्वर की कीमत 9,990 रुपये है.

OnePlus 10 Pro के फीचर्स
यह फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC से लैस है. इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानी ओआईएस (OIS) का भी सपोर्ट है. दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसके साथ ओआईएस का सपोर्ट है। कैमरे से 8000 वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी. इस समार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 80W SuperVOOC वायर चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

OnePlus Bullets Wireless Z2 के फीचर्स
वनप्लस Bullets Wireless Z2 में 12.4mm ड्राइवर्स मिलते हैं. पावर के लिए इसमें 200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30 घंटे का बैकअप 50% वॉल्यूम पर देगी. ये वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन IP55-रेटेड वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बॉडी के साथ आता है.

OnePlus Buds Pro Radiant Silver के फीचर्स
वनप्लस बड्स प्रो Radiant Silver एक TWS ईयरफोन है, जो कि 11mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं, और इसमें Dolby Atmos टेक्नोलॉजी मिलती है. कंपनी के मुताबिक ये चार्जिंग केस के साथ 38 घंटे का प्लेबैक मिलता है. इसमें ब्लूटूथ v5.2 टेक्नोलॉजी मिलती है, और इसमें low-latency गेमिंग मोड भी है.

Tags: Amazon, Oneplus, Tech news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments