नई दिल्ली. उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) की ओर से झांसी डिविजन के अंतर्गत बनमोर स्टेशन पर तीसरी लाइन के लिए नॉन इन्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने ब्लॉक लेने का फैसला किया है. इसकी वजह से पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू, छत्तीसगढ, चैन्नई राज्यों के लिए संचालित ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभावित रहेगी. खासकर नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झॉंसी) ताज एक्सप्रेस को आंशिक रूप से आगरा कैन्ट के बीच कैंसिल रखने का निर्णय लिया है.
उत्तर रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक दिनांक 08.04.2022 को चलने वाली 12280 नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झॉंसी) ताज एक्सप्रेस अपनी यात्रा आगरा कैंट पर समाप्त करेगी. परिणामस्वरूप दिनॉंक 08.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12279 वीरांगना लक्ष्मी बाई-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस अपनी यात्रा आगरा कैंट से प्रारम्भ करेगी. 12279/12280 रेलगाड़ी आगरा कैंट तथा वीरांगना लक्ष्मी बाई (झॉंसी) के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
यह ट्रेनें मार्ग में रोककर चलेंगी
दिनांक 08.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर, 12641 कन्या कुमारी-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 11078/11077 पुणे-जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, 12137 सीएसटी (मुम्बई)-फिरोजपुर पंजाब मेल, 12687 मदुरई-चंडीगढ एक्सप्रेस, 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 14624 दिल्ली सराय रौहिल्ला-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस, 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी तथा 12716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्सप्रेस को मार्ग में 20 मिनट से लेकर 130 मिनट के लिए रोक कर चलाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Irctc, Northern Railways, Railway News, Trains, Trains affected