देबिना बनर्जी (Debina bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) अब पैरेंट्स बन चुके हैं. देबिना बनर्जी ने रविवार को एक बच्ची को जन्म दिया था. वहीं, उनके फैंस न्यू बोर्न बेबी की एक झलक पाने के लिए उत्सुक हैं, इस जोड़े ने अभी तक अपनी नन्ही परी को सोशल मीडिया पर पेश नहीं किया है. हालांकि, दोनों टीवी सितारे देबिना और गुरमीत मंगलवार को अपनी नन्ही बेटी के साथ अस्पताल से बाहर स्पॉट किए गए और पैपराजी के लिए मुस्कुराते हुए पोज भी दिए.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इनका एक वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया. वीडियो में हम गुरमीत और देबिना को अपने छोटे बच्चे के साथ अस्पताल से बाहर निकलते हुए देख सकते हैं. इस दौरान वे न्यू बोर्न बेबी को एक बेबी कैरियर में ले जाते हुए देखे गए. तो आइए, पहले आप भी देख लीजिए ये वीडियो-
इस दौरान देबिना को ब्लैक टॉप और मैचिंग जेगिंग्स पहने देखा गया, जबकि गुरमीत ने सफेद टी-शर्ट और बेज कार्गो पैंट पहन रखी थी. दोनों ने हाथ मिलाकर दिल भी बनाया और जब पैपराजी ने उन्हें क्लिक किया, तो वे हर समय मुस्कुरा रहे थे. वहीं, दूसरी ओर फैंस दोनों को बधाई भी दे रहे हैं, वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘बधाई, हमेशा खुश रहें.’
इंस्टाग्राम पर दी थी बेटी होने की जानकारी
बता दें, रविवार को देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने इंस्टाग्राम पर लिया इस बात की जानकारी दी थी कि वे पैरेंट्स बन गए हैं. उन्होंने बच्चे के प्यारे छोटे पैरों की पहली झलक देते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |