Sunday, March 26, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़न'कुमकुम भाग्य' फेम पूजा बनर्जी ने बेटी संग शेयर की क्यूट तस्वीर,...

‘कुमकुम भाग्य’ फेम पूजा बनर्जी ने बेटी संग शेयर की क्यूट तस्वीर, मासूमियत देख पिघला फैंस का दिल


कुमकुम भाग्य’ फेम पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) इन दिनों अपने मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं.बेटी के जन्म के बाद वह लगातार अपने सोशल हैंडल से अपनी बेबी की तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल जीत रही हैं. इसी बीच एक बार फिर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर अपने एक्टिंग करियर के 10 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं.

इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ अपनी फोटो शेयर करते पूजा ने कैप्शन में लिखा, “10 साल पहले, आज 5 अप्रैल को मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया और एक एक्ट्रेस बन गई और उस दिन से मैं खुश, संतुष्ट और अभिनेत्री होने के लिए ब्रह्मांड की आभारी हूं और आज आप मेरे प्यार, आपने मुझे मां बनाया और मुझे ऐसी खुशी दी, जिसे मैं कभी माप नहीं सकती. ” उन्होंने आगे अपने पति को टैग करते लिखा,” आपने पहली बार कैमरे का सामना किया और आपने मुझे सबसे हैप्पी मां बनाया. लव यू बेबी गर्ल .”

बेटी को गोद में दिखीं पूजा
फोटो में आप देख सकते हैं कि बेटी को गोद में लिए पूजा अपने आप कितना प्राउड फील कर रही हैं. फोटो में सोते हुए सना वाकई बेहद मासूम और प्यारी लग रही हैं. पिंक कलर की ड्रेस में नन्ही परी की खूबसूरती देखने लायक है, वहीं व्हाइट ड्रेस में पूजा भी काफी प्यारी लग रही हैं. फोटोे में सना इतनी क्यूट लग रही हैं उनकी मासूमियत से नजरें हटा पाना सोशल मीडिया यूजर्स के लिए मुश्किल हो रहा है.

मां बनने के बाद बेहद खुश हैं पूजा बनर्जी (फोटो साभार: @poojabanerjeee/instagram.)

मां बनकर बेहद खुश है एक्ट्रेस
मालूम हो कि पूजा बनर्जी और उनके पति संदीप सेजवाल 12 मार्च 2022 को पहली बार माता-पिता बने थे. 14 मार्च 2022 को पूजा बनर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की थी. इस फोटो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा था, “ये वो एहसास है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है, हम अपने जीवन में अपनी नन्ही परी का स्वागत करते हुए अभिभूत और बहुत खुश हैं.”

Tags: TV, Tv actresses



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments