पॉपुलर शो ‘नागिन 6’ में रश्मि देसाई का सफर खत्म हो गया है. हाल के एपिसोड में, हमने देखा कि कैसे प्रथा शलाखा को श्राप से मुक्त करती है और उसे एक बार फिर नागिन कबीले का हिस्सा बनाती है. शो में सफर खत्म होने के बाद, रश्मि देसाई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नागिन लुक वाली कई तस्वीरें शेयर की हैं. (फोटो साभारः Instagram @imrashamidesai)