आमिर खान (Aamir Khan) और रणबीर कपूर एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ सकते हैं, जिस पर फिलहाल ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ काम कर रहा है. ऐसी चर्चाएं हैं कि इस मेगा बजट फिल्म की तैयारी की जा रही है. अब, खबर आ रही है कि इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु (Anurag Basu) कर सकते हैं.
पिकंविला ने एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘अनुराग बसु, आमिर खान और रणबीर कपूर की फिल्म के लिए एक स्क्रिप्ट डेवल्प करने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि, इसका बेसिक आइडिया ‘आमिर खान प्रोडक्शन’ ने तैयार किया है. अनुराग बसु को एक्टर की इनहाउस टीम के साथ एक स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए बुलाया गया है. फिल्म इस समय शुरुआती स्टेज में है. आमिर खान और रणबीर कपूर की जोड़ी फाइनल आउटपुट से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही इस पर काम करने का फैसला करेगी.’
आमिर और रणबीर इस प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों की अपेक्षाओं से वाकिफ हैं. इसलिए, उन्हें इस फिल्म पर काम शुरू करने की कोई जल्दी नहीं है. फिल्म के लेखन से जुड़े काम को अच्छा-खासा समय दिया जाएगा, जिसके बाद प्रोजेक्ट को प्रीविजुअलाइजेशन स्टेज पर ले जाया जाएगा.
शुरुआती स्टेज पर है आमिर-रणबीर की भावी फिल्म
पोर्टल को सूत्र ने आगे बताया, ‘प्रोजेक्ट में वीएफएक्स का काफी काम है, इसलिए यह एक बेहद जोखिम भरा प्रपोजल है. आमिर जैसे परफेक्शनिस्ट एक विजुअल ब्लूप्रिंट चाहते हैं, जिससे पता चल सके कि फिल्म कैसी दिखेगी. अगर सब कुछ सही रहता है, तो फिल्म की शूटिंग अगले साल किसी भी समय शुरू होगी. अभी, यह शुरुआती स्टेज पर है.
आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को होगी रिलीज
अनुराग ने रणबीर के साथ ‘बर्फी’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्मों में काम किया है, जबकि निर्देशक दशकों से आमिर खान के फैन रहे हैं. पहले, दोनों के साथ काम करने की चर्चाएं भी सामने आई थीं. अभी यह प्रोजेक्ट प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है, जबकि सुनने में आया है कि आमिर की अगली फिल्म स्पैनिश फिल्म ‘कैंपियन्स’ की ऑफिशियल रीमेक होगी, जिसे आरएस प्रसन्ना निर्देशित करेंगे. ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को रिलीज होगी. इसके बाद, साल 2022 की आखिरी तिमाही में इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है.
‘रामायण’ में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे रणबीर कपूर
दूसरी ओर, रणबीर इस समय लव रंजन की अगली फिल्म और ‘एनिमल’ की शूटिंग के बीच तालमेल बैठा रहे हैं. वे ‘रामायण’ में ऋतिक रोशन के साथ खास रोल निभाने को लेकर बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, आमिर खान की फिल्म की तरह, यह भी एक हैवी प्रोजेक्ट है. रामायण का निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aamir khan, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : May 06, 2022, 20:57 IST