Monday, September 25, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटस्टोक्स ने कप्तान बनते ही मचाया कोहराम, ठोका तूफानी शतक, लगातार 6...

स्टोक्स ने कप्तान बनते ही मचाया कोहराम, ठोका तूफानी शतक, लगातार 6 छक्कों का रिकॉर्ड बनाने से चूके, VIDEO


लंदन. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को पिछले दिनों इंग्लैंड की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. स्टोक्स ने इसका जश्न शतक के साथ मनाया. काउंटी चैंपियनशिप (County Championship Ddivision Two) में डरहम की ओर से खेलते हुए उन्होंने शुक्रवार को शानदार शतक जड़ा. इतना नहीं उन्हाेंने एक ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाते हुए कुल 34 रन बटोरे. 2 दिवसीय मैच के दूसरे दिन टीम ने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट पर 580 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. स्टोक्स 161 रन आउट हुए. हालांकि वे दोहरा शतक नहीं लगा सके.

टीम ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 339 रन से आगे खेलना शुरू किया. तब तक बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे. उन्होंने 2 घंटे से कम समय में ही शतक जड़ दिया था. इससे उनकी आतिशी पारी का अंदाजा लगाया जा सकता है. वे 88 गेंद पर 161 रन बनाकर आउट हुए. स्ट्राइक रेट 183 का रहा. उन्होंने तक 17 छक्के और 8 चौके लगाए. यानी बाउंड्री से ही 134 रन बनाए. दौड़कर सिर्फ 27 रन लिए. यह उनका फर्स्ट क्लास करियर का 20वां शतक है. उन्होंने 64 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. यह क्लब के इतिहास का सबसे तेज शतक है.

बेकर के ओवर में जड़े 5 छक्के

डरहम की पारी का 117वां ओवर बाएं हाथ के स्पिनर जोस बेकर डालने आए. स्टोक्स ने लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्क लगाए. अंतिम गेंद पर चौका लगाया. स्टोक्स ने पहली गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का मारा. दूसरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर और तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ा. उन्होंने चौथी और 5वीं गेंद को भी सीमा रेखा के पार भेजा. अब वे लगातार 6 छक्के के नजदीक थे. हालांकि वे अंतिम गेंद पर सिर्फ चौका ही लगा सके.

17 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया

बेन स्टोक्स ने मैच में काउंटी क्रिकेट के एक मैच में सबसे अधिक 17 छक्के लगाने के रिकॉर्ड भी बनाया. ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू सायमंड्स ने 16 छक्के मारे थे. स्टोक्स के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के करियर को देखें तो उन्हाेंने इस मुकाबले से पहले 156 मैच में 35 की औसत से 8854 रन बनाए थे. 19 शतक और 45 अर्धशतक लगाया था. 258 रन की सबसे बड़ी पारी भी खेली है. इसके अलावा इस तेज गेंदबाज ने 349 विकेट भी लिए हैं.

IPL 2022: आईपीएल के प्लेऑफ में मिलेगा 5 टीमों को मौका? पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात

30 साल के बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड टेस्ट में भी शानदार रहा है. उन्होंने 79 मैच में 36 की औसत से 5061 रन बनाए हैं. 11 शतक और 26 अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा उन्होंने 174 विकेट भी झटके हैं.

Tags: Ben stokes, County cricket, Durham, Ecb, England





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments