Wednesday, September 20, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटGT vs MI: हार्दिक पंड्या ने एक ही मैच के बाद गलती...

GT vs MI: हार्दिक पंड्या ने एक ही मैच के बाद गलती सुधारी, प्लेऑफ में पहुंचने का सुनहरा मौका


मुंबई. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए आईपीएल 2022 शानदार रहा है. उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम अभी टेबल में नंबर-1 पर काबिज है. टी20 लीग (IPL 2022) का 51वां मुकाबला गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई ने एक बदलाव किया है. ऋतिक शौकीन की जगह मुरुगन अश्विन को मौका दिया गया है. हालांकि 5 बार की चैंपियन मुंबई के लिए आईपीएल का 15वां सीजन सबसे खराब साबित हुआ है. टीम 8 मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

हार्दिक पंड्या ने अंतिम मुकाबले में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. नाइट मैच में पहली बार किसी कप्तान ने यह फैसला किया था. टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 143 रन ही बना सकी थी. पंजाब ने उसे 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. हालांकि उन्होंने एक ही मैच के बाद अपनी गलती सुधार ली है. मुंबई के खिलाफ टॉस जीतने के बाद उन्होंने कहा कि अंतिम मैच को हम भूलना चाहेंगे. पहले गेंदबाजी करते हुए हम नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल करना चाहेंगे.

गुजरात ने अब तक खेले 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं. टीम यदि आज होने वाले मैच को जीत लेती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. अंतिम सीजन तक पंड्या मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा थे. दूसरी ओर मुंबई की टीम अब तक 9 में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्युसन, अल्जारी जोसफ और मोहम्मद शमी.

एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ एक पारी में झटके थे 10 विकेट, अब जर्सी करेंगे नीलाम, वजह जानकर करेंगे सलाम

स्टोक्स ने कप्तान बनते ही मचाया कोहराम, ठोका तूफानी शतक, लगातार 6 छक्कों का रिकॉर्ड बनाने से चूके, VIDEO

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कायरन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और रिली मेरेडिथ.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Mumbai indians, Rohit sharma



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments