Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओEdible Oil Price Today: राहत भरी खबर, खाने के तेल के भाव...

Edible Oil Price Today: राहत भरी खबर, खाने के तेल के भाव में आई गिरावट


नई दिल्ली. विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार (Delhi Oilseeds Market) में शुक्रवार को सरसों और मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन तेल और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई. वहीं आवक घटने से सोयाबीन तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे.

बाजार सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में फिलहाल 1.5 प्रतिशत की गिरावट है जबकि मलेशिया एक्सचेंज में पांच प्रतिशत की भारी गिरावट आई है. उसने कहा कि सरकार को खाद्य तेलों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए आयात शुल्क में कमी से बचना चाहिए और इसके बजाय उसे तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहन देना चाहिये क्योंकि खाद्य तेलों के आयात पर भारी मात्रा में विदेशीमुद्रा खर्च होता है. सूत्रों का मानना है कि सरकार द्वारा शुल्क घटाए जाने पर विदेशों में कमी के अनुपात में खाद्य तेलों के निर्यात के दाम बढ़ा दिए जाते हैं जिससे उपभोक्ताओं को कोई फायदा नहीं होता.

सूत्रों ने कहा कि बिजली संकट की स्थिति को देखते हुए बिजली कटौती किए जाने की बात बाजार में चल रही है लेकिन केंद्र सरकार को अपनी तरफ से राज्य सरकारों को अपील जारी करना चाहिए कि तेल मिलों को इस कटौती के दायरे से बाहर रखा जाए क्योंकि मंडियों में तिलहन फसलों की ताजा फसल की आवक हुई है और तेल पेराई का काम जोर शोर से जारी है. बिजली कटौती होने से खाद्यतेलों का संकट और बढ़ने का खतरा है.

सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सोयाबीन की आवक घटकर मात्र 70 हजार बोरी रह गई है जिसके कारण सोयाबीन तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर रहे. मलेशिया एक्सचेंज के टूटने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट आई. मांग कमजोर रहने से बिनौला तेल कीमत भी कमजोर रहे.

शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,715-7,765 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली – 7,060 – 7,195 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,250 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,705 – 2,895 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी- 15,500 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी- 2,435-2,515 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी- 2,475-2,585 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,000 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,500 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,400 रुपये प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स-कांडला- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,700 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,700 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स- कांडला- 15,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
सोयाबीन दाना – 7,050-7,150 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज 6,750- 6,850 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल

Tags: Edible oil, Edible oil price



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments