नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया गया है. जोनल रेलवे चार जोड़ी ट्रेनों (Trains) में थर्ड एसी श्रेणी के कोचों की अस्थाई बढ़ोत्तरी करने जा रहा है. इन कोचों के बढ़ने से यात्रियों को ट्रेनों में अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध हो सकेगी. वहीं आवागमन को सुगम और आसान बनाया जा सकेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर मौजूदा चार जोड़ी ट्रेनों में चार अस्थाई कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों में अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल है. इन सभी में अतिरिक्त कोचों की संख्या को निर्धारित शेड्यूल के तहत निम्नानुसार बढ़ाया जाएगा :
1. ट्रेन संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 10.05.22 से 31.05.22 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 11.05.22 से 01.06.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
2. ट्रेन संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 12.05.22 से 26.05.22 तक तथा कोलकाता से दिनांक 13.05.22 से 27.05.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
3. ट्रेन संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 09.05.22 से 30.05.22 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 10.05.22 से 31.05.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
4. ट्रेन संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 08.05.22 से 29.05.22 तक तथा पुरी से दिनांक 11.05.22 सें 01.06.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Railway News, Trains
FIRST PUBLISHED : May 06, 2022, 18:36 IST