नई दिल्ली. मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार, 6 मई 2022, को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.5 फीसदी बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये पर रहा है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,227 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18549 करोड़ रुपये रहा था.
रिलायंस जियो को 4,113 करोड़ रुपये का मुनाफा
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की सब्सिडियरी रिलायंस जियो इन्फोकॉम का शुद्ध लाभ मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में करीब 24 फीसदी बढ़कर 4,173 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह बात कही. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,360 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Reliance, Reliance industries
FIRST PUBLISHED : May 06, 2022, 20:19 IST