मुंबईः बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के प्रमोशन में जुटे हैं. एक्टर अपनी फिल्म को एक नए अंदाज में प्रमोट कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन, भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक (Bhool Bhulaiyaa 2 Title Track) के साथ रिकॉर्ड बनाकर, एक मिसाल कायम कर रहे हैं. कार्तिक अपनी इस अपकमिंग फिल्म को जिस तरह बढ़ावा दे रहे हैं और लोगों को इससे जोड़ रहे हैं उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. ऐसे में 4 शहरों में किए गए किसी भी गाने के सबसे बड़े लॉन्च के बाद, कार्तिक आर्यन ने अब अपनी फिल्म के प्रमोशन में एक और अनोखा टच जोड़ा है. (फोटो साभारः विरल भयानी)