ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस-सिंगर सबा आजाद (Hrithik Roshan and Saba Azad) के बीच डेटिंग की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस न केवल ऋतिक की लाइफ, बल्कि उनके परिवार के भी काफी करीब आ चुकी हैं. अब आज ऋतिक ने सबा की खूब तारीफ की है. सबा ने एक नए वीडियो में गाना गाया है, जो ऋतिक को काफी पसंद आया है. इतना ही नहीं, उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) को भी सबा की ये क्लिप पसंद आई है.
सबा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने हीर पर एक पंजाबी गाना गाया है, जो लोकप्रिय ट्रैजिक रोमांस में से एक का किरदार है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “हीर की कहानी मेरे दिल में एक ऐसी याद की तरह बैठ जाती है, जिसे मैंने खुद जीया है. मुझे याद है कि हीर मेरी संगीत शिक्षा का हिस्सा रही है. इसे गाना मेरा सबसे अच्छा प्रयास तो नहीं है, लेकिन मुझे इसे गाना बहुत पसंद है. गलतियों के लिए माफी चाहती हूं. आप मेरे पीछे AC को बड़बड़ाते हुए सुन सकते हैं और हां, मेरे बालों में एक पेंसिल है.”
सबा के पोस्ट पर ऋतिक ने दिया ये रिस्पॉन्स
सबा के इस पोस्ट पर रिस्पॉन्स देते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, “वह पेंसिल केवल उन सभी के विपरीत जोड़ती है जो आप एक इंसान के रूप में हैं. अनॉमलि मैं कहता हूं. ” इस पर सबा ने जवाब देते हुए लिखा, “अरे थैंक्स”. आप पर भरोसा है. आप सबसे प्यारे हैं. ओके बाय.” ऋतिक की मां पिंकी रोशन ने भी कमेंट करते हुए लिखा, “सुंदर आवाज.” सबा ने जवाब दिया, “थैंकी पिंकी आंटी.” वहीं, सबा के एक्स बॉयफ्रेंड इमाद शाह ने लिखा, ”खेरेयां दे नाल..उफ्फ.” तो सबा ने जवाब दिया, “हीर इज द बेस्ट.”
ऋतिक और सुजैन, दोनों ही बढ़ रहे आगे
ऋतिक और सुजैन ने कई सालों तक डेटिंग करने के बाद साल 2000 में एक-दूसरे से शादी की थी. हालांकि, शादी के 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. दोनों दो बेटों के माता-पिता हैं- हरेन और हिरदान. वर्तमान में ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम एक्सचेंज के जरिए अपने रिलेशनशिप की पुष्टि भी की थी. इसी के साथ सुजैन भी आगे बढ़ रही हैं और खबरों के मुताबिक वह एली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. हाल ही में ऋतिक, सबा, सुजैन और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने गोवा में एक साथ पार्टी की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hrithik Roshan, Sussanne Khan
FIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 22:53 IST