Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeबॉलीवुडकरण जौहर अपने 50वें बर्थडे पर देंगे ग्रैंड पार्टी, आलिया-रणबीर संग बॉलीवुड...

करण जौहर अपने 50वें बर्थडे पर देंगे ग्रैंड पार्टी, आलिया-रणबीर संग बॉलीवुड सितारों से सजेगी महफिल!


फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) 25 मई को 50 बरस के पूरे होने जा रहे हैं. अपने 50वें बर्थडे (Karan Johar 50th birthday) को वह बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट करने वाले हैं. चर्चाए हैं कि 25 मई की शाम को करण बेहद यादगार शाम बनाना चाहते हैं, इसलिए वह एक ग्रैंड पार्टी ऑर्गेनाइज करने की तैयारी में हैं, जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) समेत कई सेलेब्स शामिल हो सकते हैं. बॉलीवुड के नामी सेलेब्स के साथ इंडस्ट्री के कई बड़े निर्देशकों के भी इस पार्टी में शामिल हो होने की संभावना है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, करण जौहर अपने 50वें बर्थडे (Karan Johar 50th birthday on 25 May) का जश्न यशराज फिल्म्स स्टूडियो (Yash Raj Films Studio) में बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों के साथ मनाएंगे, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

ग्रैंड पार्टी होस्ट करेंगे करण जौहर
फिल्म निर्माता करण जौहर सितारों भरी पार्टी को होस्ट करेंगे. इस पार्टी की थीम ब्लैक एंड ब्लिंग होगी. पार्टी में धर्मा प्रोडक्शंस के तहत काम करने वाले सभी निर्देशक मौजूद रहेंगे. करण की इस सितारों भरी पार्टी में सुपर स्टार शाहरुख खान और सलमान खान शामिल हो सकते है.

5 साल के ब्रेक के बाद फिर से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं करण जौहर
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर 5 साल के लंबे ब्रेक के बाद फिर से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. वह रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर और आलिया के साथ सुपरस्टार धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.

करण जौहर के प्रोडक्शन वेंचर में बनी है ‘ब्रह्मास्त्र’
वहीं, दूसरी तरफ अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित रणबीर-आलिया स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज को तैयार है. ‘ब्रह्मास्त्र’ करण जौहर के प्रोडक्शन वेंचर में बनी है, जिसमें आलिया और रणबीर पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. आलिया और रणबीर के साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय नजर आएंगे. फिल्म 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी.

Tags: Alia Bhatt, Karan johar, Ranbir kapoor



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments