Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeबॉलीवुडलिएंडर पेस के साथ जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी किम शर्मा,...

लिएंडर पेस के साथ जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी किम शर्मा, बनने वाले हैं दूल्हा-दुल्हन!


टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) और बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले कई समय से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई हैं. अब दोनों के रिलेशनशिप (Kim Sharma-Leander Paes Relationship) को लेकर एक नया अपडेट है. खबर है कि दोनों अपने इस रिश्ते को नया नाम देकर पति-पत्नी बनने जा रहे हैं. जी हां, आपने सही सुना दोनों अब जल्द शादी (Kim Sharma-Leander Paes wedding) के बंधन में बंधने वाले हैं.

किम शर्मा (Kim Sharma) और लिएंडर पेस (Leander Paes) दोनों जल्द शादी कर अपने रिश्ते को नया अंजाम देने वाले हैं. किम शर्मा और लिएंडर पेस को उनके पेरेंट्स से इस नए रिश्ते के लिए आशीर्वाद मिल गया है. कपल का रिश्ता दोनों के परिवार को मंजूर है. इसलिए अब जल्द दोनों शादी कर दूल्हा-दुल्हन बनने की तैयारी कर रहे हैं.

कोर्ट मैरिज करेंगे किम शर्मा- लिएंडर पेस
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ये शादी बॉलीवुड की दूसरी शादियों की तरह धूमधाम से नहीं होगी. दोनों ने फैसला किया है कि वो कोर्ट मैरिज करेंगे. बताया जा रहा है कि किम के बांद्रा वाले घर पर दोनों पैरेंट्स इकट्ठा हुए थे. वहीं, ये डिसाइड किया गया कि जल्द ही दोनों के रिश्ते को नया नाम दिया जाए.

किम शर्मा सोशल मीडिया पर लिएंडर पेस के साथ कई तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करती रही हैं. फोटो साभार-@kimsharmaofficial/Instagram

पेरेंट्स से मिली मंजूरी
वैसे ये दूसरी बार है जब किम शर्मा ने लिएंडर पेस के परिजनों से मुलाकात की है. इससे पहले वह पिछले साल दिसंबर में कपल कोलकाता गया था. वहां किम लिएंडर के पेरेंट्स से मिली थीं, इसके बाद में किम के पेरेंट्स ने भी उन्हें वहीं ज्वॉइन किया था. दोनों की शादी की खबरों को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं और अब वह उनकी वेडिंग डेट का इंतजार कर रहे हैं.

किम की दूसरी और लिएंडर ये होगी तीसरी शादी
आपको बता दें कि किम की ये दूसरी और लिएंडर दोनों की ये तीसरी शादी होगी. पहली शादी सफल नहीं होने के बाद दोनों ने अपने पार्टनर्स के तलाक लेकर अलग हो गए थे. किम शर्मा ने साल 2010 में बिजनेसमैन अली पुनजानी से शादी की थी. शादी के 6 साल बाद यानी साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. वहीं, लिएंडर पेस की पहली शादी एक्ट्रेस महिमा चौधरी से हुई थी. ये शादी साल 2000 से 2003 तक चली थी. इसके बाद वह संजय दत्त की एक्स वाइफ रिया पिल्लई के साथ लिव इन में रहे, कुछ समय बाद दोनों ने शादी की, जिसके बाद उनकी एक बेटी भी हुई, लेकिन साल 2014 में रिया से भी उनका तलाक हो गया.

Tags: Kim Sharma, Leander Paes



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments