Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
HomeबॉलीवुडVIDEO : माधुरी दीक्षित को एयरपोर्ट छोड़ने आए पति श्रीराम नेने, 2...

VIDEO : माधुरी दीक्षित को एयरपोर्ट छोड़ने आए पति श्रीराम नेने, 2 करोड़ की कार पर टिकीं सबकी निगाहें


माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने (Madhuri Dixit and Dr Shriram Nene) ने हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार एंट्री की. डॉ. श्रीराम नेने ने अपनी पत्नी को पोर्श 911 कैरेरा एस (Porsche 911 Carrera S) में एयरपोर्ट पर उतारा, जिसकी कीमत 2.14 करोड़ रुपये बताई जाती है. माधुरी के फैंस ने उनकी इस एंट्री पर कुछ इंटरेस्टिंग रिस्पॉन्स दिए हैं, साथ ही माधुरी और उनके पति की तुलना मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के डॉक्टर स्ट्रेंज और क्रिस्टीन पामर से की.

पैपराजी विरल भयानी की तरफ से शेयर किए गए एक वीडियो में श्रीराम नेने अपनी पति माधुरी के साथ अपनी पोर्श गाड़ी में एयरपोर्ट पर एंट्री करते हैं. एक व्यक्ति कार का दरवाजा खोलने के लिए दौड़ रहा है. इसके बाद माधुरी गाड़ी से उतरती हैं और नेने को बाय कहकर निकलती हैं. इसके बाद एक्ट्रेस कैमरों के लिए पोज भी देती नजर आती हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस दोनों को परफेक्ट कपल कह रहे हैं.

‘डॉक्टर स्ट्रेंज विद क्रिस्टीन इन मल्टीवर्स’
एक फैन ने लिखा, “डॉक्टर स्ट्रेंज विद क्रिस्टीन इन मल्टीवर्स”. एक दूसरे फैन ने लिखा, “माधुरी के पति वाकई बहुत हॉट हो गए हैं!” वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “दोनों बहुत क्यूट हैं.” एक और फैन ने कमेंट किया, ‘इसे कहते हैं क्लास. वे इसे खरीदते हैं और किसी को इसके बारे में पता नहीं चलता है, नहीं तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो कार खरीदते समय भी प्रेस को इनवाइट करते हैं.”

माधुरी नेने के नए घर का किराया 12.5 लाख रुपये
श्रीराम नेने सोशल मीडिया पर अक्सर कारों और नए गैजेट्स के बारे में अपना अनुभव शेयर करते रहते हैं. उन्हें पिछले महीने ही अपनी नई कार, पोर्श 911 कैरेरा एस के साथ देखा गया था. रियर-व्हील-ड्राइव कार में 6-सिलेंडर बॉक्सर पेट्रोल इंजन हैं और 308 किमी/घंटा की स्पीड तक पकड़ सकती है. इससे कुछ समय पहले ही डॉ. नेने ने मुंबई के एक पॉश इलाके, वर्ली में एक नया घर किराए पर लिया था, जिसका किराया हर महीने 12.5 लाख रुपये है. 5500 वर्ग फुट में फैला उनका अपार्टमेंट 29वीं मंजिल पर है.

फिलहाल क्या कर रही हैं माधुरी दीक्षित
अब बात करें माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की तो माधुरी को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द फेम गेम (The Fame Game)’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन, सुहासिनी मुले और मुस्कान जाफरी भी नजर आए हैं. ये माधुरी का ओटीटी डेब्यू है. फिल्म की कहानी श्री राव और निशा मेहता ने लिखी है. इसके बाद माधुरी अमेजन प्राइम वीडियो फिल्म ‘माजा मां’ में दिखाई देंगी, जिसमें गजराज राव, बरखा सिंह और ऋत्विक भौमिक भी होंगे.

Tags: Madhuri dixit





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments