रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वे शो में फिल्म के प्रमोशन के चलते अपनी को-एक्ट्रेस शालिनी पांडे के साथ पहुंचे थे. उन्होंने शो के दौरान बॉलीवुड में अपने यादगार सफर को लेकर बात की. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ का भी जिक्र किया.
रणवीर ने शो में कपिल शर्मा से चर्चा के दौरान बताया कि उन्हें जब अपनी पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में दिल्ली के रहने वाले एक 21 साल के ब्वॉय का रोल निभाने के लिए कहा गया था, तब उन्होंने दिल्ली पर बनी कई फिल्में देखी थीं, ताकि वे अपने बोलने के ढंग को कैरेक्टर के अनुरूप कर सकें.
रणवीर ने तब ‘ओए लकी लकी ओए’ देखी थी, जिसे दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया था. वे कहते हैं, ‘जब सभी ने आदित्य सर को बताया कि मैं मुंबई में पला-बढ़ा हूं, तो उन्हें यकीन नहीं हुआ.’ रणवीर ऑडिशन राउंड में उन्हें भरोसा दिलाने में कामयाब रहे. फिर, डायरेक्टर मनीष शर्मा ने दिल्ली के कल्चर को आत्मसात करने के लिए, रणवीर को अनोखा सुझा दिया.
रणवीर सिंह ने दिल्ली का कल्चर समझने के लिए की थी रेकी
रणवीर ने आगे बताया, मनीष शर्मा ने सुझाया कि मैं उनके साथ लोकेशन की रेकी करने के काम में लग जाऊं. लोगों की रेकी करना, मेरा टास्क था. मुझे कल्चर समझने के लिए कहा गया, ताकि मैं अपने रोल को बेहतर ढंग से निभा सकूं.’ एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म से जुड़ी कुछ बातें भी बताईं.
रणवीर को काफी पसंद आई थीं फिल्म की कहानी
एक्टर ने ‘जयेशभाई जोरदार’ को लेकर कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की कहानी नहीं सनी थी. एक्टर ने बताया, ‘जब मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई, तो मैं एक ही वक्त में रो भी रहा था और हंस भी रहा था. इस तरह का एहसास कराने वाली यह एक रेयर फिल्म है. रणवीर सिंह को फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे सुनने के बाद तुरंत ‘हां’ कर दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 07:00 IST