Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटIPL 2022 Points Table: मुंबई इंडियंस की गुजरात टाइटंस पर आखिरी ओवर...

IPL 2022 Points Table: मुंबई इंडियंस की गुजरात टाइटंस पर आखिरी ओवर में जीत, जानिए पॉइंट टेबल का हाल


नई दिल्‍ली. आईपीएल 2022 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराकर उसका प्‍लेऑफ में जाने का इंतजार बढ़ा दिया है. रोहित शर्मा की अगुआई में पॉइंट टेबल में 10वें नंबर पर मौजूद मुंबई ने टेबल टॉपर गुजरात को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मुंबई ने 178 रन का लक्ष्‍य दिया. जवाब में गुजरात निर्धारित ओवर में महज 172 रन ही बना पाई.

आईपीएल के 51वें मैच के बाद पॉइंट टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ, मगर गुजरात का इंतजार बढ़ गया. गुजरात 11 मैचों में से 8 जीत के साथ कुल 16 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है. गुजरात ने अभी तक 3 मैच गंवाए है. वहीं मुंबई 4 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सबसे निचले 10वें पायदान पर है. मुंबई ने 10 में से 2 मैच ही जीते, जबकि 8 मैच गंवाए हैं और प्‍लेऑफ ही रेस से बाहर हो गई है. टॉप 2 में गुजरात के अलावा एक और नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का कब्‍जा है.

बटलर और चहल का ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर दबदबा
ऑरेंज कैप राजस्‍थान रॉयल्‍स के जोस बटलर के पास है. उन्‍होंने 10 मैचों में 588 रन बनाए, जिसमें 3 शतक भी शामिल है. ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल 10 मैचों में 451 रन के साथ दूसरे स्‍थान पर है. वहीं डेविड वॉर्नर 8 मैचों में 356 रन के साथ तीसरे स्‍थान पर है.

‘ऐसा कोई गेंदबाज बताओ जो 150 की रफ्तार से गेंद फेंके और देश के लिए नहीं खेले’, हरभजन बोल गए बड़ी बात

भारतीय टीम इंग्लैंड के बाद करेगी वेस्टइंडीज-अमेरिका का दौरा, जानें पूरा शेड्यूल

पर्पल कैप राजस्‍थान के युजवेंद्र चहल के पास है, जिन्‍होंने 10 मैचों में 19 विकेट लिए. चहल को कुलदीप यादव से कड़ी टक्‍कर मिल रही है, जो 10 मैचों में 18 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्‍थान पर है. वहीं कगिसो रबाडा और टी नटराजन दोनों 9-9 मैचों में 17-17 विकेट के साथ तीसरे और चौथे स्‍थान पर है.

Tags: Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Mumbai indians



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments