नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने आईपीएल (IPL) के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स 190 रन का लक्ष्य रखा है. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाए. उसकी ओर से सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. पंजाब की पारी के दौरान जोस बटलर के अद्भुत कैच ने दिल जीत लिया. मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर चल रहे बटलर ने हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपकर शिखर धवन को पवेलियन भेज दिया.
पंजाब की पारी का छठा ओवर स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) लेकर आए. अश्विन के इस ओवर की पहली गेंद पर पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मिडऑन की ओर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. धवन ने जिस ओर शॉट खेला उसी ओर जोस बटलर (Jos Buttler) फील्डिंग कर रहे थे. बटलर ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच को लपकर धवन को पवेलियन लौटा दिया. धवन 16 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. धवन ने अपनी पारी में दो चौके लगाए.
What A Catch By Joss The Boss#buttler #rrvspbks #IPL2022 pic.twitter.com/htUEsPyTGY
— Ajjayy Maheta (@AjayJainHere) May 7, 2022
जोस बटलर का यह ‘सुपरमैन’ अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. शिखर धवन और अश्विन की प्रतिद्वंदिता की बात करें तो ‘गब्बर’ ने अश्विन के खिलाफ अभी तक 97 गेंदों पर 85 रन बनाए हैं. इस दौरान अश्विन ने चार बार उन्हें आउट किया है.
जितेश शर्मा ने 18 गेंदों पर खेली नाबाद 38 रन की पारी
पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 18 गेंदों पर 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाए जबकि भानुका राजपक्षे 27 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान मयंक अग्रवाल कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राजस्थान की ओर से स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Jos Buttler, Punjab Kings, Rajasthan Royals, RR vs PBKS, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 17:44 IST