Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटIPL 2022 फाइनल से पहले खेला जाएगा Women's T20 Challenge, जानिए कितनी...

IPL 2022 फाइनल से पहले खेला जाएगा Women’s T20 Challenge, जानिए कितनी विदेशी क्रिकेटर्स लेंगी हिस्‍सा


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के फाइनल से पहले पुणे में महिला टी20 चैलेंज का आयोजन किया जाएगा. पुणे में इस महीने खेले जाने वाले महिला चैलेंज में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, दुनिया की नंबर एक गेंदबाज सोफी एकलेस्टोन, ऑस्ट्रेलिया की एलेना किंग सहित 12 विदेशी क्रिकेटर्स हिस्‍सा लेंगी. हाल में हुए वर्ल्‍ड कप में एलेना ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र क्रिकेटर हैं जो 3 टीम के बीच होने वाले 4 मैच के इस प्रदर्शनी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी.

नाइट और एकलेस्टोन के अलावा इंग्लैंड की सोफिया डंकले और डेनी व्‍याट भी इस टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएंगी. साउथ अफ्रीका की स्टार सलामी बल्लेबाज लोरा वोलवार्ट, मारिजाने काप और वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन और हेली मैथ्यूज भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.

आखिरी हो सकता है महिला टी20 चैलेंज
पिछले साल महिला टी20 चैलेंज का आयोजन नहीं किया गया था और इस बार यह आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है, क्योंकि बीसीसीआई अगले साल से महिलाओं के पूर्ण आईपीएल की योजना बना रहा है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि हीथर नाइट ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि की है. एलेना भी पुष्टि कर चुकी हैं.

IPL 2022: रोहित शर्मा ने छक्के से तोड़ा कार का शीशा, फिर भी हुई लाखों की कमाई, जानिए कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

पिछले महीने इंग्लैंड को अपनी अगुआई में विश्व कप के फाइनल में जगह दिलाने वाली नाइट अभी फेयरब्रेक आमंत्रण टी20 टूर्नामेंट के लिए यूएई में हैं. महिला टी20 चैलेंज में हिस्सा लेने वाली अन्य खिलाड़ी भी वहीं हैं. इस टूर्नामेंट के लिए जल्द ही भारतीय खिलाड़ियों का भी चयन होगा और इसके लिए हाल में संपन्न घरेलू टी20 टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा. पिछली बार 2020 में हुए महिला टी20 चैलेंज का खिताब स्मृति मंधाना की अगुआई वाले ट्रेवब्लेजर्स ने हरमनप्रीत कौर की की सुपरनोवाज को हराकर जीता था.

Tags: Heather Knight, IPL, IPL 2022



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments