Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओइंडियन बैंक ने पेश किया डिजिटल ब्रोकिंग सॉल्यूशन, मिलेगी पेपरलेस डीमैट एवं...

इंडियन बैंक ने पेश किया डिजिटल ब्रोकिंग सॉल्यूशन, मिलेगी पेपरलेस डीमैट एवं ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा


नई दिल्ली. शेयर बाजार में निवेश या फिर ट्रेड करने वालों के लिए खुशखबरी है. सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपने डिजिटलीकरण मिशन के तहत डिजिटल ब्रोकिंग समाधान ‘ई-ब्रोकिंग’ पेश किया है जिस पर ग्राहक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट (Demat and Trading Account) खोल सकेंगे.

बैंक ने एक बयान में कहा कि ‘ई-ब्रोकिंग’ की शुरुआत ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल पेशकश करने की दिशा में एक अहम कदम है. बयान के मुताबिक, ‘‘ई-ब्रोकिंग त्वरित और पेपरलेस डीमैट एवं ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा देता है और यह बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन इंडओएसिस से जुड़ा हुआ है.’’

ये भी पढ़ें- LIC IPO में करना है निवेश तो तुरंत खुल जाएगा डीमैट अकाउंट, यह है तरीका

बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अश्वनी कुमार ने कहा, ‘‘हमारे ग्राहकों को सभी वित्तीय उत्पाद एवं सेवाएं किफायती और एक ही प्लेटफॉर्म पर देने के हमारे डिजिटलीकरण मिशन के अनुरूप यह एक अहम पहल है.’’

बैंक ने कहा कि इस पहल से उसके ग्राहकों को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में आसानी से निवेश करने में मदद मिलेगी.

क्या है डीमैट अकाउंट

शेयर बाजार में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट सबसे आम और अनिवार्य बात है. जैसे बैंक अकाउंट में पैसे सेफ रखे जाते हैं, वैसे ही डीमैट अकाउंट में आपके शेयर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखे जाते हैं. बता दें कि शेयरों में निवेश करने के लिए आपके पास तीन चीजें होनी चाहिए- बैंक अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट.

Tags: Indian bank



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments