Sunday, September 24, 2023
The Funtoosh
Homeटेक्नोलॉजीआ रहा है 200MP कैमरे वाला Motorola Frontier, जानें कीमत और फीचर्स

आ रहा है 200MP कैमरे वाला Motorola Frontier, जानें कीमत और फीचर्स


Motorola Frontier Launch Date : लेनोवा का ब्रांड मोटोरोला 10 मई को एक के बाद एक कई धमाके करने जा रहा है. अगले मंगलवार को मोटोरोला का लॉन्च इवेंट हैं और इस इवेंट में कई डिवाइस पेश की जाएंगी. बताया जा रहा है इस दिन कंपनी अपना फ्लैगशिप फोन मोटोरोला फ्रंटियर को लॉन्च करने जा रही है. Motorola Frontier एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ग्राहकों को एक बड़ा पावरफुल 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. टेक एक्सपर्ट मोटोरोला फ्रंटियर की कीमत लगभग 60,000 रुपये मान कर चल रहे हैं.

मोटोरोला फ्रंटियर को स्नैपड्रैगन 8 gen 1 प्लस चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा. फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ एचडीआर10 सपोर्ट करेगा. डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x2400 पिक्सल होगा. मोटो फ्रंटियर में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. इस फोन में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज की सुविधा मिल सकती है.

टेक एक्सपर्ट कहते हैं कि मोटोरोला फ्रंटियर की बैटरी 4500mAh की होगीं. यह फोन 125W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा और चार्जर में भी यही फीचर दिया जा सकता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम SM8450 स्नैपड्रैगन 8 जेन 1+ चिपसेट को फिट किया जा सकता है. यह फोन सफेद और काले रंग में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 12 मई को लॉन्च होगा Motorola Edge 30 स्मार्टफोन, दुनिया का सबसे पतला और हल्का फोन

200 मेगापिक्सल का कैमरा
मोटोरोला फ्रंटियर की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है इसके कैमरे की वजह से. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. इसका प्राइमरी कैमरा ISOCELL HP1 इमेज सेंसर वाला 200 मेगापिक्सल का होगा. साथ में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 60 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की चर्चा है.

Moto G82 भी आएगा साथ
10 मई को मोटोराला अपना एक और हैंडसेट मोटो जी82 भी लॉन्च कर सकती है. जानकारी मिली है कि Moto G82 में 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 का इंच का पोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हो सकता है. यह फोन स्नैपड्रैगन 695 चिप से लैस होगा. इसे 8GB तक रैम और 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है.

[mobileID=”rpl0DP8plx5″ mobileBrand=”Motorola” mobileName=”Motorola Moto G 5G 2022″ mobileDisplay=”quickView”]

मोटोरोला जी82 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक होगा.

Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Motorola, Smartphone, Tech news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments