Sunday, September 24, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओइस कंपनी ने भारत में बड़े स्तर पर शुरू किया बैटरी प्रोडक्शन,...

इस कंपनी ने भारत में बड़े स्तर पर शुरू किया बैटरी प्रोडक्शन, सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल!


नई दिल्ली. भारत की एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड और स्विट्जरलैंड की लेक्लांच एसए के ज्वाइंट वेंचर नेक्सचार्ज ने गुजरात के प्रांतिज में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया है. कंपनी का नया प्लांट पूरी तरह से ऑटोमैटिक और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. यह प्लांट करीब 6,10,098 वर्ग फुट में फैला हुआ है.

नेक्सचार्ज ने इस प्लांट में लिथियम-आयन बैटरी पैक का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया है. दावा है कि यह लिथियम-आयन बैटरी पैक उत्पादन का भारत का सबसे बड़ा प्लांट है.

ये भी पढ़ें-  KTM ने लॉन्च की नई एडवेंचर बाइक, सिर्फ 6,999 की EMI पर ले जा सकेंगे घर

कंपनी का कहना है कि उसने इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है. इस प्लांट में 1.5 GWh की स्थापित क्षमता वाली छह पूरी तरह से ऑटोमैटिक असेंबली लाइनें और टेस्टिंग प्रयोगशालाएं हैं. यह ट्रांसपोर्टेशन से संबंधित उद्योगों की कई सेगमेंट की जरूरतों को करेगा और भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार और ग्रिड-बेस्ड एप्लीकेशन्स के लिए एनर्जी स्टोरेज सिस्टम का काम करेगा.

2018 में भारत में ऑपरेशन शुरू करने के बाद से नेक्सचार्ज भारत में सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशन की दिशा में आगे बढ़ाने पर काम कर रहा है. वर्तमान में कंपनी टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, ट्रांसोर्ट इंडस्ट्री यूनिट और टेलीकॉम, यूपीएस, इन्वर्टर बैटरी पैक, पर्सनल और कमर्शियल मोबिलिटी के लिए बैटरी पैक तैयार करती है. नेक्सचार्ज ने बैंगलोर में एक अत्याधुनिक इन-हाउस रिचर्ज एंड डेवलपमेंट प्लाट भी शुरू की है.

ये भी पढ़ें-  खुशखबरी! Tata इस दिन लॉन्च करेगी Nexon EV का लॉन्ग रेंज मॉडल, जानें क्या होगी कीमत?

नेक्सचार्ज के सीईओ और सीटीओ स्टीफन लुइस ने कहा, “नेक्सचार्ज ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री और यूटिलिटी मार्केट की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक फास्ट-ट्रैक मोड पर है. हमने इस अत्याधुनिक प्लांट को स्थापित करने में 250 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिसमें टेक्नोलॉज इनोवेशन पर फोकस किया गया है, जो भारत में लंबे समय के लिए निवेश और योजनाओं की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

नेक्सचार्ज के प्रेसिडेंट सुरेंद्र नरूला ने कहा, “हमारी वर्तमान उत्पाद श्रृंखला काफी बड़ी है. अब हम 10 सेंटीमीटर से लेकर 2 मीटर तक के साइज वाली 3वी से 1000 वोल्ट के बैटरी पैक बना सकते हैं. हमारे उत्पादन सेटअप को तीन सेगमेंट में बांटा गया है.”

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Electric Vehicles



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments