नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है. बैंक के इस फैसले के बाद अब आपको 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.9 फीसदी के बदले 3 फीसदी ब्याज दर मिलेगी. बैंक की नई दरें 7 मई से लागू हो गई हैं.
हालांकि, 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस अवधि के लिए आपको 3.25 फीसदी ही ब्याज मिलेगा. वहीं, 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 3.8 फीसदी के बदले 4 फीसदी ब्याज दर मिलेगी.
180 दिन से लेकर 1 वर्ष से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 10 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 4.4 फीसदी से 4.5 फीसदी कर दी गई है. इसी तरह, 1 साल से 2 साल के बीच मैच्योरिटी बकेट में अब 5 फीसदी के बदले 5.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक में 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 5.1 फीसदी पर स्थिर रही है. इसी तरह, 3 से 10 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.25 फीसदी पर स्थिर रही है.
पीएनबी 7 से 14 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी ब्याज दर दे रहा है. बैंक में 15 से 29 दिनों, 30 से 45 दिनों की एफडी पर 3 फीसदी ब्याज मिलेगा. 46 से 90 दिनों की एफडी पर 3.25 फीसदी, 91 से 179 दिनों की एफडी पर 4 फीसदी ब्याज मिलेगा. 180 से 270 दिनों और 271 से लेकर 1 साल से कम की अवधि में 4.5 फीसदी ब्याज मिलेगा.
वहीं, 1 साल और 1 साल से अधिक से लेकर 2 साल तक, 2 साल से अधिक से लेकर 3 साल तक 5.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, 3 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक 5.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन को करीब सभी अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर .5 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Fixed deposits, Interest Rates, Punjab national bank
FIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 19:30 IST