Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओIndian Railways: रेलयात्रियों को रेलवे की सौगात, इन राज्यों के लिए चलाई...

Indian Railways: रेलयात्रियों को रेलवे की सौगात, इन राज्यों के लिए चलाई जा रही 32 समर स्‍पेशल Trains


नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे (Indian Railways) ने गर्मियों की छुट्टियों में 16 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें (Summer  Special Train) चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों के संचालित होने से रेलयात्रियों का रेल आवागमन आसान बन सकेगा. इनमें से कई ट्रेनें (Trains) ऐसी है ज‍िनकी शुरुआत कर दी गई है. ट्रेन के संचालन से द‍िल्‍ली, यूपी, ब‍िहार, वेस्‍ट बंगाल, उत्‍तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, आंध्र प्रदेश, केरल समेत कई राज्यों के बीच रेल यात्रा सुगम और आसान हो सकेगी. रेलयात्री इन ट्रेनों में तुरंत अपनी बर्थ बुक कर सकते हैं ज‍िससे क‍ि क‍िसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल  ट्रेनों का संचलन किया जा रहा है. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना अन‍िवार्य है.

Indian Railways: काम की खबर, मुंबई और हैदराबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों को MP के इन खास स्टेशनों पर मिला स्टॉपेज  

-01026 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 03 अप्रैल से 01 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बलिया से तथा 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया स्‍पेशल ट्रेन 01 अप्रैल से 29 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है.

-01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 04 अप्रैल से 02 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं रविवार को गोरखपुर से तथा 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन 02 अप्रैल से 30 जून, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है।

-02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्‍पेशल ट्रेन 03 अप्रैल से 26 जून, 2022 तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से तथा 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन 01 अप्रैल से 24 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को हैदराबाद से चलाई जा रही है.

-05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन15 अप्रैल से 24 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से तथा 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से चलाई जा रही है.

-03132 गोरखपुर-सियालदह स्‍पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से 27 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से तथा 03131 सियालदह-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून, 2022 तक प्रत्येक रविवार को सियालदह से चलाई जा रही है.

-09191 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज स्‍पेशल ट्रेन 14 अप्रैल से 16 जून, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को बांद्रा टर्मिनस से तथा 09192 कानपुर अनवरगंज-बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर अनवरगंज से चलाई जा रही है.

-05005 गोरखपुर-अमृतसर स्‍पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से तथा 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून, 2022 तक प्रत्येक श्निवार को अमृतसर से चलाई जा रही है.

-09075 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से तथा 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल स्‍पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 16 जून, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को काठगोदाम से चलाई जा रही है।

-05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम स्‍पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 25 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से तथा 05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन 02 मई से 27 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार को एर्नाकुलम से चलाई जा रही है.

-04051 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 02 मई से 27 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को बनारस से तथा 04052 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस विशेष गाड़ी 01 मई से 26 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से चलाई जा रही है.

-09184 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल स्‍पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से तथा 09183 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस स्‍पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से चलाई जा रही है.

-09014 बनारस-उधना स्‍पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 01 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को बनारस से तथा 09013 उधना-बनारस स्‍पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 31 मई, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को उधना से चलाई जा रही है.

-09006 इज्जतनगर-बोरीवली स्‍पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 18 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को इज्जतनगर से तथा 09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर स्‍पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को बांद्रा टर्मिनस से चलाई जा रही है.

-01052 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 02 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को मऊ से तथा 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ स्‍पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है.

-01056 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस टीचर्स स्‍पेशल ट्रेन 14 जून दिन मंगलवार को बनारस से तथा 01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस टीचर्स स्‍पेशल ट्रेन 13 जून दिन सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जाएगी.

-09185 मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज स्‍पेशल ट्रेन 07 मई से 11 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को मुम्बई सेन्ट्रल से तथा 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल स्‍पेशल ट्रेन 08 मई से 12 जून, 2022 तक प्रत्येक रविवार को कानपुर अनवरगंज से चलाई जाएगी.

Tags: Indian Railways, Irctc, North east railway, Railway News, Trains



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments