Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeटेक्नोलॉजीजल्द आ रहा है Redmi Note 11T Pro स्मार्टफोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स

जल्द आ रहा है Redmi Note 11T Pro स्मार्टफोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स


Redmi Note 11T and Redmi Note 11T Pro Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता दिग्गज कंपनी शाओमी जल्दी ही अपने रेडमी ब्रांड की 11टी सीरीज का नया फोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस सीरीज में रेडमी नोट 11 टी और Redmi Note 11T Pro पेश करने जा रही है. हालांकि तारीखों के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. फिर भी टेक एक्सपर्ट का कहना है कि इस फोन को 12 मई के आसपास पेश किया जा सकता है. टिपस्टर मुकुल शर्मा ने इस फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी के पोस्ट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.

कंपनी की ओर से फोन के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है. हालांकि, इन फोन को मॉडल नंबर 22041216C और 22041216UC के साथ TENAA की लिस्टिंग पर स्पॉट किया जा चुका है.

रेडमी नोट 11 टी स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिए जाने की संभवाना है. इस स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी दी जा सकती है. यह स्मार्टफोन 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है. फोन में Dimensity 1300 चिपसेट दिया जा सकता है.

एडवांस फीचर्स से लैस

रेडमी नोट 11टी प्रो स्मार्टफोन में 6.6 इंच की स्क्रीन मिल सकती है जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट कर सकती है. इसमें Dimensity 8000 चिपसेट दिया जा सकता है. इस फोन में 4,980 mAh की बैटरी दी जा सकती है. यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आ सकती है. यह स्मार्टफोन Android 12 OS पर बेस्ड MIUI 13 पर काम कर सकता है.

[mobileID=”rplOi0OxUId” mobileBrand=”Xiaomi” mobileName=”Xiaomi Redmi 10 Prime Plus 5G” mobileDisplay=”quickView”]

टेक एक्सपर्ट का कहना है कि नए स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस एक्सलरेशन टेक्नोलॉजी दी जाएगी. यह तकनीक फोन को टर्बो लेवल परफॉर्मेंस, ट्यूनिंग, फ्लैगशिप क्वालिटी देगी.

Xiaomi Super Sale

शाओमी सुपर सेल कंपनी की वेबसाइट पर 9 मई तक चलेगी. सेल के दौरान ग्राहक स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी आदि पर भारी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. सुपर सेल के दौरान कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन, Redmi Note 11, डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध होगा. शाओमी सुपर सेल के दौरान शाओमी, Redmi Note 11 Pro+ 5G पर 2,000 रुपये की छूट भी दे रही है.

Tags: Mobile Phone, Redmi, Smartphone, Tech news, Xiaomi Redmi



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments