विकास गुप्ता (Vikas Gupta) 7 मई 1988 में देहरादून में पैदा हुए प्रोड्यूसर, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर और होस्ट हैं. ‘बिग बॉस 11’ (Bigg Boss 11) और ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) की वजह से भी इन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली. शोज और अपने काम की वजह से अधिक विकास खुद के बारे में खुलासे को लेकर हुए थे. विकास के जन्मदिन पर बताते हैं इनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें.
विकास गुप्ता को एक इंटेलीजेंट प्रोड्यूसर और क्रिएटिव इंसान माना जाता है. इन्हें टीवी का मास्टरमाइंड भी कहते हैं. विकास ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में बतौर विजुअल आर्टिस्ट के तौर पर किया था. इसके बाद विकास का काम एकता कपूर का काफी पसंद आया और विकास को बालाजी टेलीफिल्म्स में क्रिएटिव हेड का पद दे दिया फिर तो विकास ने ‘सास भी कभी बहू समेत’ कई शोज को सफल बनाया.
विकास गुप्ता अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहें
विकास गुप्ता ने कुछ समय बाद अपना प्रोडक्शन हाउस ‘लॉस्ट ब्वॉय प्रोडक्शन्स’ शुरू कर दिया. इसके बैनर तले ‘गुमराह’, ‘ये है आशिकी’ जैसे कई शोज बनाए. विकास प्रोफेशनल फ्रंट के साथ साथ अपनी निजी जिंदगी की वजह से काफी चर्चा में रहे. विकास ने अपने बारे में कुछ छिपाने की बजाय उसे सार्वजनिक करना ज्यादा ठीक समझा.
विकास ने आरोप लगाया था कि फैमिली ने उन्हें छोड़ दिया
विकास गुप्ता ने जून 2020 में इंस्टाग्राम पोस्ट कर खुद के बाइसेक्सुअल होने का खुलासा किया था. इस खुलासे के बाद उनकी फैमिली ने उन्हें छोड़ दिया. इसकी वजह से इन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था. एक इंटरव्यू में विकास ने कहा था कि ‘मेरी मां और भाई ने घर इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि मैंने अपनी बाइसेक्सुअल होने का खुलासा सबके सामने किया था. मेरी फैमिली को इस बात से काफी शर्मिंदगी है’.
मां ने दी थी आरोपों पर सफाई
हालांकि इन आरोपों के बाद विकास गुप्ता की मां शारदा गुप्ता ने कहा था कि ‘हमने विकास से दूरी बनाई है लेकिन इसकी वजह सेक्सुअल ओरिएंटेशन नहीं है. इस बात के पब्लिक होने से पहले ही हमारे रिश्ते खत्म हो गए थे. हमें उसके बारे में पहले से ही पता था लेकिन उसे प्यार दिया और स्वीकार किया’. फिलहाल विकास अपना बर्थडे मना रहे हैं.
विकास गुप्ता ‘बिग बॉस’ शो के दौरान भी कई बार बेहद इमोशनल नजर आए थे. कई बार राखी सावंत और रश्मि देसाई से अपने दिल की बात शेयर करते दिखे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg boss, Bigg Boss 14, Birthday special, Bollywood Birthday, Vikas Gupta
FIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 06:00 IST