Wednesday, September 20, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़नशहनाज गिल को ब्रह्मकुमारी सिस्टर्स ने किया सम्मानित, फैंस ने इस अंदाज...

शहनाज गिल को ब्रह्मकुमारी सिस्टर्स ने किया सम्मानित, फैंस ने इस अंदाज में जाहिर की खुशी


मुंबईः बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपनी खूबसूरती और क्यूटनेस से सभी का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. शहनाज गिल के ऐसे लाखों फैन हैं जो उनकी हर एक्टिविटी पर नजर बनाए रहते हैं. अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते शहनाज सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill New Video) को ब्रह्मकुमारी सिस्टर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां उनका लुक खूब सुर्खियों में रहा. अब शहनाज गिल की और भी तस्वीरें हैं, जो सुर्खियों में हैं. दरअसल, शहनाज गिल ब्रह्मकुमारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची हैं.

दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम से शहनाज गिल की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उन्हें ब्रह्मकुमारियों के साथ मंच पर देखा जा सकता है. यहां, शहनाज को ब्रह्मकुमारी सिस्टर्स के द्वारा सम्मानित भी किया गया. शहनाज को मिले सम्मान से उनके फैन बेहद खुश हैं, सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस के फैन अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.

कार्यक्रम में शहनाज गिल ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थीं, उन्होंने इस मौके के लिए सफेद सलवार-सूट का चुनाव किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कार्यक्रम में शहनाज की सादगी ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया. बता दें, ब्रह्मकुमारियों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बच्चियों के एम्पारमेंट के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें शहनाज गिल भी शामिल हुई थीं.

इस कार्यक्रम से सामने आए वीडियो और फोटोज में शहनाज गिल को ब्रह्मकुमारी सिस्टर्स के साथ देखा जा सकता है. जिसमें से कुछ में वह डांस करती भी नजर आईं. शहनाज के वीडियोज पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इन्हें देखकर यूजर्स का कहना है कि सना यानी शहनाज गिल जहां भी जाती हैं, कार्यक्रम की रौनक बढ़ा देती हैं.

Tags: Entertainment, Shehnaaz Gill





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments