नई दिल्ली. पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) के कस्टमर्स के लिए बड़ा अपडेट है. बैंक ने सेविंग अकाउंट (Saving Account) पर मिलने वाले ब्याज दर में संशोधन किया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 1 जून, 2022 से प्रभावी होंगी. इस बदलाव के बाद बैंक सेविंग अकाउंट में 50 लाख रुपये तक की जमा रकम पर 2.75 फीसदी ब्याज देगा, जो पहले 2.90 फीसदी था.
यूनियन बैंक अब 100 करोड़ रुपये से अधिक से 500 करोड़ रुपये तक के सेविंग अकाउंट पर अब 3.10 फीसदी ब्याज देगा. पहले इस पर ब्याज दर 2.9 फीसदी थी. 500 करोड़ रुपये से अधिक 1000 करोड़ रुपये तक की बचत बैंक जमा पर बैंक पहले के 2.9 फीसदी के बदले अब 3.4 फीसदी ब्याज देगा. वहीं, 1000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत जमा राशि अब 3.55 फीसदी ब्याज दर होगी, जो पहले 2.9 फीसदी थी.
ये भी पढ़ें- HDFC ने बढाई ब्याज दरें, होम लोन लेना होगा महंगा, RPLR में किया 0.30 फीसदी का इजाफा
कोटक महिंद्रा ने ब्याज दर बढ़ाई
इस बीच, कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की 390 दिनों से 23 महीने की अवधि वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है. अब 6 मई, 2022 से इस पर 5.2 फीसदी के बदले 5.5 फीसदी ब्याज दर देगी. आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बंधन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक और फेडरल बैंक आदि ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. आने वाले दिनों में हम प्रमुख बैंकों से अल्पकालिक जमा पर ब्याज दरों में और बढ़ोतरी देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Savings accounts, Union bank
FIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 18:14 IST