Vivo X80 Series Smartphone Launch Date: चीन में कामयाबी के झंडे बुलंद करने के बाद वीवो अपनी 80एक्स सीरीज के स्मार्टफोन अब भारत में लॉन्च करने जा रही है. Vivo X80 Series के स्मार्टफोन 18 मई को भारतीय बाजार में पेश किए जाएंगे. कई बेहतरीन खूबियों से लैस ये फोन बाजार में आते ही धूम मचा सकते हैं. इस सीरीज में Vivo X80 और Vivo X80 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे.
वीवो एक्स80 सीरीज को अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था. अब इन्हें 8 मई को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद ये भारतीय मार्केट में पेश किए जाएंगे. इन दोनों ही स्मार्टफोन को X70 Pro और X70 Pro+ का सक्सेसर यानी उत्तराधिकारी माना जा रहा है.
वीवो एक्स80 सीरीज के स्मार्टफोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन में वीवो वी1 और स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट (vivo V1+ Chip and Snapdragon 8 Gen 1) दिया गया है. फोन में12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की इंटरनल मैमोरी दी गई है.
यह फोन एंड्रॉयड 12 ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है. यह 80 वाट फ्लैश (80W Flash Chagre) चार्जर को सपोर्ट करती है. फोन में 3डी अल्ट्रोसोनिक लार्ज फिंगरप्रिंट सेंसर (3D Ultrasonic Large Fingerprint Sensor) दिया गया है.
वीवो एक्स80 प्रो स्मार्टफोन में राउंड फ्रेम में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX866 सेंसर है. साथ में 48 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए हुए हैं.
[mobileID=”rplFcdTvNnK” mobileBrand=”Vivo” mobileName=”Vivo Y15C” mobileDisplay=”quickView”]
vivo X80 स्मार्टफोन
vivo X80 स्मार्टफोन को दो वैरिएंट 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 12GB के साथ 256GB इंटरनल मैमोरी में पेश किया जा सकता है. यह फोन कॉस्मिक ब्लैक और अर्बन ब्लू में आएगा. फोन चिप के साथ पेश किया जाएगा. वीवो X80 ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें 50 मेगापिक्सल वाले Sony IMX866 मुख्य कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone, Tech news, Vivo
FIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 07:30 IST