नई दिल्ली. देश के बीमा दिग्गज जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ खुलने का आज चौथा दिन है. जहां अन्य आईपीओ आमतौर पर 3 दिन के लिए खुलते हैं वहीं एलआईसी आईपीओ के लिए छह दिनों तक बोली लगाई जा रही है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा. बता दें कि तीन में एलआईसी आईपीओ ओवरसब्सक्राइब हो चुका है.
सरकार एलआईसी आईपीओ के माध्यम से मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर 21,000 करोड़ रुपये जुटाकर वित्तीय वर्ष के लिए अपने विनिवेश लक्ष्यों को पूरा करना चाहती है. सरकार एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश कर रही है. एलआईसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. हालांकि, एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए 60 रुपये और कर्मचारियों के लिए 45 रुपये की छूट है.
ये भी पढ़ें- LIC IPO के लिए रविवार को भी खुलेंगे कुछ बैंक, इन बैंकों में होगा कामकाज
कितना हुआ सब्सक्राइब
भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ अपने इश्यू के तीसरे दिन यानी शुक्रवार तक1.38 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक, 16.2 करोड़ इक्विटी शेयरों के इश्यू साइज के मुकाबले 22.37 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हिस्सा 4.01 गुना सब्सक्राइब हुआ है जबकि एलआईसी कर्मचारियों का कोटा 3.06 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, खुदरा निवेशकों ने इसे 1.23 गुना सब्सक्राइब किया है. क्यूआईबी ने अपने आवंटित कोटे के 56 प्रतिशत शेयरों और एनआईआई ने 76 प्रतिशत शेयरों के लिए बोली लगाई है.
जीएमपी
एलआईसी के ग्रे मार्केट प्राइस (जीएमपी) में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. शुक्रवार को बजार बंद होने तक यह 50 रुपये था. जबकि गुरुवार को यह 65 रुपये पर था. इसका मतलब है कि 1 दिन में इसका जीएमपी 15 रुपये नीचे लुढ़क गया है. कुछ दिनों पहले इसका जीएमपी 90 रुपये था. जहां से ये एक बड़ी गिरावट है. बाजार जानकारों का कहना है कि ये नेगेटिव मार्केट सेंटीमेंट के कारण हो रहा है.
खरीदें या नहीं?
एलआईसी आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज हाउसेज का कहना है कि इसने अपने ओमनी-चैनल वितरण नेटवर्क के कारण खुद को बजार में मजबूत तरीके से स्थापित कर लिया है. इसके अलावा एलआईसी का वित्तीय रिकॉर्ड काफी मजबूत रही है और इसके पास अनुभवी प्रबंधन टीम है. बाजार में बड़ी हिस्सेदारी, सबसे बड़ा एसेट अंडर मैनेजमेंट, मजबूत ब्रांड, उत्पादों के विविध पोर्टफोलियो और मूल्यांकन को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेज ने आईपीओ के लिए लिए बोली लगाने का सुझाव दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 13:03 IST