नई दिल्ली. चीन की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चिरिंग कंपनी शाओमी कॉर्प (Xiaomi Corp) ने जांच एजेंसी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. कंपनी ने पिछले दिनों वित्तीय अपराध के मामले में पूछताछ के दौरान उनके वरिष्ठ अधिकारियों को धमकाने के साथ जबरदस्ती और शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया है. चीन की कंपनी के अधिकारियों ने 4 मई को इस संबंध में कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. रॉयटर्स ने कोर्ट में फाइल किए गए दस्तावेजों के आधार पर यह जानकारी दी है.
कोर्ट में सौंपे गए दस्तावेज में कहा गया है कि ईडी के अधिकारियों ने शाओमी कॉर्प के भारत में पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन, मौजूदा चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर समीर बीएस राव और उनके परिवारों को गंभीर परिणाम की चेतावनी दी गई है. साथ ही कहा गया है कि अगर उन्होंने जांच एजेंसी की इच्छानुसार बयान नहीं दिया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. हालांकि ईडी ने इस मामले को सब ज्यूडिश बताते हुए कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें- Bull बनाम Bear : अगले सप्ताह कौन से फैक्टर्स तय करेंगे शेयर मार्केट की दिशा और दशा?
5,551 करोड़ रुपये किए थे जब्त
पिछले हफ्ते ही भारतीय एजेंसी ने शाओमी कॉर्प की भारतीय इकाई शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैंक अकाउंट में पड़े 5,551 करोड़ रुपये जब्त कर लिए थे. एजेंसी ने उस समय कहा था कि कंपनी ने रॉयल्टी की आड़ में अवैध विदेशी भुगतान किया है. हालांकि, शाओमी ने कहा है कि उसके सभी रॉयल्टी भुगतान वैध थे. पिछले दिनों एक कोर्ट ने शाओमी के वकीलों की अर्जी पर सुनवाई करते हुए संपत्ति फ्रीज करने के जांच एजेंसी के फैसले पर रोक लगा दी थी. इस मामले की अगली सुनवाई 12 मई को होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Enforcement directorate, Xiaomi
FIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 16:34 IST