बढ़ती गर्मी में हर लोग अपने घर पर आराम करना चाहते हैं, और अगर वह दिन भर बाहर हैं तो कम से कम रात को घर पर आराम से सोना चाहते हैं. गर्मी से सुकून की नींद तो एसी में ही आती है, खासतौर पर मानसून में तो एसी के बिना गुज़ारा ही नहीं हो पाता है. अगर आप भी कोई नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेज़न समर सेल का आज ( 8 मई) आखिरी दिन है. सेल में ग्राहक स्मार्ट एसी को कम कीमत में घर ला सकते हैं.
LG 1.5 Ton 4 Star DUAL Inverter Split AC को 39,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. (असल कीमत 75,990 रुपये): LG का ये एसी वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर के साथ आता है. इस 4 स्टार के साथ पेश किया गया है. खास बात ये है कि इसमें लो गैस डिटेक्शन, Ez क्लीन फिल्टर, कूपर कंडेन्सर, 6 फैन स्पीड जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Samsung 1.5 Ton 5 Star, Wi-Fi Enabled, Inverter Split AC को 43,490 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. (असल कीमत 67,990 रुपये): सैमसंग के इस एसी में भी वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर मिलता है. कंपनी का दावा है कि ये लो नॉइस ऑप्रेशन ऑफर करता है, और एनर्जी सेविंग के तौर पर इसमें 5 स्टार मिलता है.
Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Wi-Fi Inverter Split AC को 36,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. (असल कीमत 54,900 रुपये): एनर्जी सेविंग के तौर पर इस वर्लपूल एसी में 3 स्टार मिलता है. ये लो मेंटेनेंस एसी है, जिसमें कॉपर कंडेन्सर कॉयल मिलता है. ये एसी 4 इन 1 कपैसिटी कन्वर्टर के साथ आता है, जिसे कूलिंग बेस को चेंज करने में मदद मिलती है.
Amazon Basics 1.5 Ton, 5 Star, Wi-Fi Enabled, Inverter Split AC को 34,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. (असल कीमत 56,179 रुपये): ये एसी फास्ट कूलिंग और लो नॉइस के साथ आता. इसमें एनर्जी सेविंग के तौर पर 5 स्टार रेटिंग मिलती है. फास्ट कूलिंग के लिए ये टर्बो मोड के साथ आता है. इसमें ऑटो रिस्टार्ट, सेल्फ क्लीन जैसा फीचर भी मौजूद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 11:04 IST