Saturday, September 23, 2023
The Funtoosh
Homeबॉलीवुडरणबीर कपूर ने बताया क्यों 8 नंबर को मानते हैं LUCKY? मां...

रणबीर कपूर ने बताया क्यों 8 नंबर को मानते हैं LUCKY? मां नीतू कपूर से जुड़ा है कनेक्शन


बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. रणबीर कपूर फुटबॉल प्रेमी हैं और इन दिनों ‘ऑल स्टार्स फुटबॉल मैच’ खेलने के लिए वह दुबई में हैं. रणबीर कपूर का लकी नंबर क्या है? ये उनके फैंस अच्छे से जानते हैं. नंबर 8 को रणबीर (Ranbir Kapoor Lucky Number 8) हमेशा अपने पास रखते हैं. अब तक लोग इस लकी नंबर के पीछे की स्टोरी जान नहीं पाए थे, लेकिन हाल ही में ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्टर ने खुद इस बात की खुलासा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के सामने किया और बताया कि नंबर 8 को वह क्यों लकी नंबर मानते हैं?

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हमेशा अपने पास नंबर 8 को रखते हैं. उनकी शादी के दौरान आलिया भट्ट ( Alai Bhatt) के गले का मंगलसूत्र, हाथ के कलीरे भी इसी लिए चर्चाओं में थे. लेकिन अब रणबीर कपूर ने खुद ही इस राज का खुलासा करते हुए बता दिया है कि आखिर वो नंबर 8 (Ranbir Kapoor Lucky Number 8) को अपने लिए लकी क्यों मानते हैं.

दुबई में खोला रणबीर ने नंबर 8 का राज
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर कपूर इस सवाल का जवाब देते दिखाई दे रहे हैं. शनिवार को रणबीर कपूर समेत बॉलीवुड के कई एक्टर्स ‘ऑल स्टार फुटबॉल मैच’ में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचे, वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्हें बताया कि आखिर क्यों नंबर 8 से इतना लगाव है और वह क्यों उसे लकी मानते हैं.

रणबीर ने बताई लकी क्यों मनाते हैं नंबर 8?
सवाल के जवाब में एक्टर ने अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन के सामने इस बात को कुबूल किया कि उन्होंने नंबर 8 से अजीब सी फेसिनेशन है क्योंकि ये नंबर उनकी मां से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को मेरी मां का बर्थडे भी होता है. इसके अलावा नंबर 8 जिस तरह से दिखता है. ये इनफिनिटी को दर्शाता है. इसलिए मैं हमेशा नंबर 8 पहनता हूं.

रणबीर-आलिया की शादी में हर चीज नंबर 8 से थी कनेक्टेड
आपको बता दें रणबीर की फुटबॉल जर्सी पर भी नंबर 8 ही लिखा है. नंबर 8 रणबीर कपूर का लकी नंबर है. यही वजह है कि उनकी शादी में भी हर चीज नंबर 8 से कनेक्टेड थी.

Tags: Neetu Kapoor, Ranbir kapoor





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments