Thursday, September 28, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटCSK vs DC Dream 11 Tips: फैंटेसी लीग में ज्यादा नंबर दिला...

CSK vs DC Dream 11 Tips: फैंटेसी लीग में ज्यादा नंबर दिला सकते हैं वॉर्नर-ऋतुराज, इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज डबल हेडर मुकाबले का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली की टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मैच जीतना जरूरी है. दूसरी तरफ टूर्नामेंट से करीब बाहर हो चुकी सीएसके की टीम इस मुकाबले में दिल्ली को हराकर उसका गणित बिगाड़ने की कोशिश करेगी. दिल्ली की टीम ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी थी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हराया था. आज खेले जाने वाले मुकाबले में हम आपको ड्रीम इलेवन चुनने के लिए कुछ टिप्स देते हैं.

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. 15वें सत्र में सीएसके ने 10 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और 7 हारे हैं. 6 अंकों के साथ टीम अंकतालिका में 9वें स्थान पर है. जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है. दिल्ली ने इस सत्र में 10 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते और 5 हारे हैं. पॉइंट टेबल में ऋषभ पंत की टीम 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.

डेविड वॉर्नर सफल बल्लेबाज
दिल्ली को मैच जिताने में डेविड वॉर्नर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह आईपीएल 2022 में अब तक 356 रन बना चुके हैं. पिछले मैच में उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ 92 रनों की नाबाद पारी खेली थी. दूसरी तरफ कुछ मैचों में संघर्ष करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की फॉर्म में वापसी हुई है. उन्होंने 10 मैचों में अब तक 265 रन बनाए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अच्छी फॉर्म दिखाते हुए 10 मैचों में 260 रन बना चुके हैं. जबकि अंबाती रायुडू ने 256 रन बनाए हैं.

बॉलिंग में कुलदीप का जलवा कायम
गेंदबाजी ने कुलदीप यादव ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वह लगातार पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. दिल्ली ने शुरुआत में जो चार मैच जीते उन सभी मुकाबलों में कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच रहे. वह इस सत्र में अब तक 18 विकेट ले चुके हैं. पिछले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ उन्होंने 1 विकेट लिया था. उधर मुकेश चौधरी ने सीएसके के लिए कुछ मैचों में बेहतर बॉलिंग की है. वह अपनी टीम के लिए अब तक 11 विकेट ले चुके हैं. शार्दुल ठाकुर ने भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने 9 विकेट लिए हैं.

CSK vs DC Dream 11 Prediction

कप्तान: डेविड वॉर्नर (8 मैच 356 रन)

उपकप्तान: ऋतुराज गाकवाड़ (10 मैच 265 रन)

विकेटकीपर: ऋषभ पंत (10 मैच 260 रन)

बल्लेबाज: रोवमैन पॉवेल, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा

ऑलराउंडर: मोईन अली, अक्षर पटेल

गेंदबाज: मुकेश चौधरी, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, यश धुल, मिचेल मार्श, सरफराज खान, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, अश्विन हेब्बार, मंदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एंगिडी, टिम साइफर्ट.

Tags: Chennai super kings, Delhi Capitals, Dream 11, Dream 11 team prediction, IPL 2022



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments