Thursday, September 21, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटIPL 2022: DC के लिए बुरी खबर, CSK के खिलाफ मैच...

IPL 2022: DC के लिए बुरी खबर, CSK के खिलाफ मैच से पहले एक सदस्य हुआ कोरोना पॉजिटिव


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में आज शाम 7.30 बजे दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है. यह इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा. लेकिन इस मैच से पहले ही दिल्ली टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का नेट बॉलर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स ने कोरोना संक्रमित पाए गए नेट बॉलर के साथ उस गेंदबाज को भी आइसोलेशन में भेज दिया है, जो उसके साथ होटल के कमरे में रह रहा था.

बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए जो कोरोना प्रोटोकॉल बनाया है, उसके तहत दिल्ली कैपिटल्स को कोरोना टेस्ट के एक और दौर से गुजरना होगा और तब तक सभी खिलाड़ी कमरों में ही आइसोलेट रहेंगे. दिल्ली कैपिटल्स को आज शाम ही नवी मुंबई के डीवाय पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरना है. दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. उसने 10 में से 5 मैच जीते और इतने ही हारे हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 9वें पायदान पर है. दिल्ली के नेट बॉलर के संक्रमित पाए जाने के कारण चेन्नई के खिलाफ मैच के शेड्यूल पर कोई असर पड़ेगा, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग के परिवार के सदस्य की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद वो कुछ दिनों के लिए आइसोलेशन में चले गए थे. पिछले महीने दिल्ली कैपिटल्स के विदेशी खिलाड़ी टिम सिफर्ट, मिचेल मार्श और सपोर्ट स्टाफ के 4 सदस्य भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. दिल्ली कैपिटल्स ही इस सीजन में इकलौती टीम है, जिसके खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. इसी वजह से टीम के मुकाबलों का शेड्यूल और वेन्यू भी बदला गया था.

IPL 2022, SRH vs RCB और CSK vs DC: गेंदबाज या बल्लेबाज किसका साथ देगी पिच? जानिए मौसम का हाल

CSK vs DC Preview: धोनी के सामने पंत की चुनौती, क्या दिल्ली का किला भेद पाएगी चेन्नई?

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच पिछले महीने जो मैच पुणे में खेला जाना था. लेकिन बाद में यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया. ऐसा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किया गया था. क्योंकि इस मैच के लिए दोनों टीमों को बस से लंबा सफऱ तय करना पड़ता. ऐसे में बाकी खिलाड़ियों के संक्रमित होने की आशंका थी.

Tags: CSK vs DC, Delhi Capitals, IPL 2022, Rishabh Pant



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments